India (2023): हर साल दशहरे में देशभर में कई जगह रावण का पुतला बनाया जाता है। हर साल बड़े से बड़े रावण बनाने की होड़ लगी रहती है। ऐसा ही इस साल भी पूरे देश में कौन सबसे बड़ा रावण बनाता है की होड़ लगी हुई है। जिसके चलते अभी तक का सबसे बड़ा रावण जिसके ऊंचाई 170 फीट से भी ज़्यादा है की बात हो रही है।

यह रावण का पुतला, पंचकूला के सेक्टर 5 के ग्राउंड में तैयार किया जा रहा। इस रावण की ऊंचाई 171 फीट बतायी जा रही है, जिसको बनाने का काम पीछे 3 महीनों से चल रहा है। तेजिंदर सिंह राणा जिन्हें लोग “प्रधान वाले रावण” के नाम से भी जानते हैं इस रावण को बनाने का कार्य कर रहे है। तेजिंदर सिंह राणा पीछे 35 सालों से हर साल रावण बनाते आये है। तेजिंदर सिंह राणा ने सन् 2019 में उस साल का सबसे बड़ा रावण जिसकी ऊंचाई 221 फीट थी भी चंडीगढ़ में बनाया था।
दुनिया भर में एक समय पर कितने विमान असमान में होते है?
यह सबसे बड़ा रावण पूरी तरह से रिमोट कंट्रोल होगा, इसके अंदर रखे पटाखे जलाने के लिए भी रिमोट का इस्तेमाल होगा।