दुनिया भर में एक समय पर कितने विमान असमान में होते है?

एयरोप्लेन यातायात का एक ऐसा माध्यम बन चुका है जिससे आजकल कई सौ किलोमीटर की दूरी भी कुछ घंटों में तय हो जाती है। आजकल अधिकतर लोग फ्लाइट का ही इस्तेमाल करने लगे है, जिस वजह से फ्लाइट की टिकिटों की क़ीमते भी बड़ती देखी गई है।

यदि आप भी कभी हवाईजहाज़ में बैठे है तो आपके मन में भी कई बार ऐसा ख़्याल आया होगा कि असमान में हवाईजहाज़ उड़ते हुए दिख जाए, या एक समय में असमान में कितने हवाईजहाज़ उड़ते होंगे और उनको कैसे नियंत्रित करा जाता होगा। नियंत्रण की बताये तो, इसके लिए सभी एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंट्रोलर होते है, जो हर सेकंड आसमान से आते जाते विमान और उनके जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करते रहते है, तथा पायलट की सहायता करते है।

फ्लाइट ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर कंपनी फ्लाइटअवेयर ने 2017 में निर्धारित किया कि किसी भी एक समय आकाश में औसतन 9,928 कमर्शियल प्‍लेंस होते हैं, हालांकि, विमानों के लगातार उड़ान भरने और हवईअड्डों पर लैंड करने के कारण ये संख्या हर मिनट घटती या बढ़ती रहती है। परंतु कोरोना के दौरान इन हवाई यात्रा में 10 से 20 प्रतिशत की कमी देखी गई थी। यदि हम कमर्शियल प्‍लेंस के साथ साथ प्राइवेट जेट और सभी विमानो पर गौर करे तो यह संख्या औसतन 12000 तक होती है।

अंजीर खाने के 5 फ़ायदे, मिल जाएगा बड़ी बीमारियो से छुटकारा।

Leave a Reply

%d