दुनिया अभी रशिया और यूक्रेन के युद्ध में ही उलझी हुई थी, तो वही इज़राइल और हमास के बीच बहुत ही ज़ोरदार जंग छिड़ चुकी है, जिसको आज 10 दिन पूरे हो चुके है में उलझ गई है, इस जंग के चलते एक बार फिर से दुनिया 2 हिस्सा में बट गई है।
इज़राइल और फ़िलिस्तीन के बीच की यह जंग 75 साल पुरानी है, जब ब्रिटेन ने फ़िलिस्तीन को सन् 1948 में छोड़ दिये था, तब 14 मई 1948 को कुछ यहूदी नेताओ ने ख़ुद ही इज़राइल की स्थापना की ऐलान कर दी, जिसे संयुक्त राष्ट्र से भी मान्यता मिल गई। जैसे ही इज़राइल की स्थापना का ऐलान हुए वैसे ही, फलस्तीन की तरफ से मिस्र, जॉर्डन, सीरिया और इराक ने इस इलाके पर हमला बोल दिया जो की इज़राइल का सबसे पहला संघर्ष बना, जिसके बाद अरब लोगो के लिये अलग से देश देने की बात करी गई।

हमास क्या है?
हमास एक कट्टरपंति संघटन है, जो की फ़िलिस्तीन पर अपने पैर पसारे हुए है। हमास संघटन की स्थापना सन् 1987 में जनआंदोलन के दौरान किया गया था। हमास ने शुरुवात से ही इज़राइल को मान्यता नहीं दी थी, जिसके लिये वह पूरे फ़लस्तीनी क्षेत्र में इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है।
पूरे फ़लस्तीनी क्षेत्र में इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करने के लिए हमास अपने शुरुवाती दिनों से ही, फ़लस्तीनी क्षेत्रों से इसराइली सेना को हटाने के लिए संघर्ष करता आया है। हमास शब्द अरबी भाषा के हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया (यानि इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन) से लिया गया है।
करते हो UPI से पेमेंट, हो जाये सावधान नहीं तो हो जाएगा भारी नुक़सान