असल ज़िंदगी में कैसा है Anupama और Vanraaj का रिश्ता।

Anupama आजकल लाइमलाइट में बना हुआ है, इस सीरियल के सभी किरदार के लोग दीवाने बने हुए है। इस सीरियल के सभी किरदार अपनी अपनी किरदार की भूमिका इतने अच्छे से निभाते है, कि देखने वाले दर्शकों को यह तक लगने लगता है, की असल ज़िंदगी में भी वह इसी तरह का किरदार निभाते है।

परंतु, अक्सर रील और रियल लाइफ में धरती असमान का अंतर होता ही है। तो चलिए आज हम आपकी Anuapama के 2 मुख्य किरदारों के बारे में वह बात बताएँगे जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो।

Anupama का पति वनराज शाह

सीरियल में तो वनराज शाह को एक बहुत ही अकड़ू और ग़ुस्से वाला व्यक्ति दिखाया गया है। साथ ही उसका अपनी पत्नी की तरफ़ शुरू से झुकाव ना देखकर हमेशा उसको डॉट लगाते हुए ही दिखाया गया है। परंतु अगर वनराज शाह की असली ज़िंदगी को देख जाये तो वह अपने किरदार के एकदम विपरीत है। Vanraj Shah का असली नाम Sudhanshu Pandey है, ‘अनुपमा’ के पहले पति वनराज शाह की पत्नी का नाम मोना पांडे (Mona Pandey) है। दोनों की भी लव मैरिज हुई है। कपल के दो बेटे हैं, जिनके नाम निर्वाण और विवान है।

करते हो UPI से पेमेंट, हो जाये सावधान नहीं तो हो जाएगा भारी नुक़सान

Anupama

Anupama सीरियल में Anupama का किरदार निभा रही रूपाली गांगुली, को सीरियल में जितना रोते हुए दिखाया गया है, वही रियल लाइफ की बात की जाये तो उसके विपरीत वह बहुत ही हसमुख व्यक्तित्व वाली अभिनेता है, जो हमेशा ही हस्ते हुए दिखती है। परंतु एक बात सीरियल और उनकी लाइफ के में एक समान है। वह है उनका समर्पण। जी हाँ, सूत्रों की माने तो वह रियल लाइफ में भी अपने परिवार को हमेशा खुद से आगे ही रखती हुई पायी गई है। असल ज़िंदगी में उनके पति Ashwin K Verma है, जिनका एक 10 साल के बेटा भी है, जिसका नाम Rudransh है।

Leave a Reply

%d