जिम अक्सर लोग फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करने के लिये जाते है। आजकल जिम का चलन काफ़ी हद तक बड़ गया है, क्यूकि लोगो ने अपनी सेहत के प्रति सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। परंतु साथ ही आजकल कई ऐसे घटना सामने आ रही है जिसमे जवान युवकों की जिम में एक्सरसाइज करते करते तबियत इस हद तक बिगड़ जाती है, की कई तो बच भी नहीं पाते।
हाल ही में, कई मॉडल और बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार भी इस घटना का शिकार हुए है, तो वही इस बार की यह घटना है, ग़ाज़ियाबाद के खोड़ा कॉलोनी की, जहां सिदार्थ नाम का युवक प्रतिदिन जिम करने जाता था, परंतु 16 तारीक को युवक को जिम में कसरत करते करते अचानक दिल का दौरा आ गया, जिसके बाद युवक ने उसी समय अपने प्राण त्याग दिये।
एक्सपर्ट की मानें तो आजकल यह घटना इसलिए बढ़ने लगी है क्यूकि आजकल का ख़ान पान पहले की मुक़ाबले शुद्ध नहीं है, तो वही कभी कभी जिम में अपनी क्षमता से ज़्यादा कसरत करना भी होता है। साथ ही, जिम में एक्सरसाइज करते हुए अलग अलग तरह के सप्लीमेंट्स लेना भी इसको वजह हो सकती है, क्यूकि ये सप्लीमेंट्स धीरे धीरे शरीर को नुक़सान पहुँचाने का काम करते है।
करते हो UPI से पेमेंट, हो जाये सावधान नहीं तो हो जाएगा भारी नुक़सान