UPI: आज कल लोगो के बीच UPI पेमेंट बहुत ही चर्चा में है। जब से देश में UPI पेमेंट आया है, तभी से लोग 1000 करोड़ से ज़्यादा का लेन देन UPI के माध्यम से करने लगे है। साथ ही, UPI के आने से लोगो ने कैश को रखना भी कम कर दिया है, जिसका सीधा असर यह हुआ कि आजकल कैश लूटने की घटनाएँ कम होने लगी है।
परंतु, कहते है ना कि धोका देने वाले लोग कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते है, इसी लिये जब से UPI आया है, तभी से धोकेबाज़ी करने के नये नये तरीक़े मार्केट में आने लगे जिसके माध्यम से कई लोगो की बैंक अकाउंट कुछ मिनट में ख़ाली कर दिये गये। क्यूकी अक्सर, UPI से पेमेंट करते समय कोई भी छोटी से गलती के कारण आपका बैंक अकाउंट ख़ाली हो सकता है, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बतायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने और अपने परिवार के बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है।

आजकल हर रोज़ कई लोग इस ऑनलाइन फ्रॉड, पहचान, तथा फिशिंग जैसे फ्रॉड में फ़सकर भारी नुक़सान का सामना करते है। हलकी ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए सभी UPI कम्पनीज़ ने अपनी प्रक्रिया को इतना सुरक्षित बनाया की कि किसी भी तरह का डेटा लीक ना हो और साथ ही कई सॉफ्टवेर पर बहुत सा पैसा भी खर्च करा है। परंतु कम्पनीज़ के साथ साथ हम भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारा डेटा सुरक्षित रहे उसके लिए आप निम्न काम कर सकते है।
Diesel Vehicle :जल्द ही ख़त्म हो जाएगी सड़को से डीजल गाड़िया, जानिए पूरी खबर।
- ऑनलाइन फ्रॉड से बचे के लिए, ध्यान रहे कि आप कभी भी अपना UPI पिन किसी के साथ शेयर ना करे और यदि कभी आपको पिन डालने के ज़रूरत पड़ती है तो ध्यान दे की आस पास कोई पिन चोरी ना कर ले।
- साथ ही कभी भी किसी अनजान मेसेज के आने पर उसमे दिये गये लिंक पर क्लिक ना करे, आजकल ऐसे फ्रॉड भी सामने आने लगे है जिसमे लिंक पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन कि सभी पर्सनल चीज़ लीक हो जाती है।
- कभी भी किसी अनजान के साथ किसी भी तरह के लेन देन UPI से ना करे, जितना हो सके बैंक या कैश से ही करे।
- कभी भी किसी की मदद करने के लिए अपना फ़ोन किसी को ना दे यदि कोई आपसे किसी नंबर पर कॉल करने को भी कहे तब भी नंबर को जाँचे वह साधारण नंबर होना चाहिए और भूलकर भी अपना फ़ोन सामने वाले अनजान व्यक्ति के हाथ में ना दे।
- कभी भी किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर यदि आवाज़ नहीं आती तो कॉल तुरत काट दे, आजकल मिस कॉल से भी यह फ्रॉड होने लगे है।