Diesel Vehicle :जल्द ही ख़त्म हो जाएगी सड़को से डीजल गाड़िया, जानिए पूरी खबर।

सन् 2013-14 में एक सर्वे के अनुसार देश में लगभग 53% डीजल कार थी, जो BS6 इंजन के चलते घटकर 18% रह गई थी। हाल ही में यह सामने आया है कि देश के केंद्रीय सड़क परिवन राज्य मंत्री नितिन गडकरी जी देश की सड़को से डीजल गाड़ियो को ख़त्म करने पर ज़ोर दे रहे है।

इसका अनुमान तब लगाया गया जब नितिन गडकरी के एक बयान में बताया कि वह डीजल गाड़ियो में 10% अतिरिक्त जीएसटी लगाने की योजना पर काम कर रहे है। नितिन गडकरी ने बाद में यह भी साफ़ कर दिया कि, इस कार्य को अभी सरकार की और से आगे नहीं बढ़ाया गया है, हालाकि वह इस प्रस्ताव को देने की योजना बना रहे है, तथा इससे किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है।

परंतु लोगो का मानना है की इससे महंगाई बड़ सकती है क्यूकी समान ढोने के लिए सभी जगह डीजल गाड़ियो का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, लोगो का यह भी कहना है कि यह सपना तो अच्छा है, क्यूकि इससे पर्यावरण को काफ़ी मदद मिलेगी और प्रदूषण कम करने में भी यह काफ़ी हद तक मददगार साबित हो सकता है।

कही आपका सोना नक़ली तो नहीं, अब घर पर ही पता करे सोना असली है या नक़ली।

एक्सपर्ट्स की मानें तो यह सपना अच्छा है, परंतु इसपर क्रम से काम करना चाहिए, जैसे अभी देश की राजधानी दिल्ली में 10 साल से पुराने डीजल गाड़ियो को रखने और चलाने पर पाबंदी है, यदि सरकार इसी तरह का कोई क़ानून लाती है तो आने वाले 10 सालों में सड़को से डीजल गाड़ियाँ बहुत कम हो जाएगी और साथ ही जीएसटी बढ़ने पर इसकी ख़रीद भी कम हो जाएगी। नितिन गड़करी, जी का यह भी कहना है कि, सरकार प्रदूषण कम करने के लिए कई सारे बदलाव करने पर ज़ोर दे रही है।

Leave a Reply

%d