कही आपका सोना नक़ली तो नहीं, अब घर पर ही पता करे सोना असली है या नक़ली।

सोना एक ऐसी धातु है जिसकी चमक से सभी की आखें आकर्षित होने स्वाभाविक है। अपनी चमक के साथ साथ सोना अपनी क़ीमत कभी घटने नहीं देता, बल्कि उसकी क़ीमत हर महीने ही नहीं कभी कभी हर दिन भी बढ़ती रहती है। भारतीय शादियों में भी सोने की बहुत डिमांड रहती है, तथा शादियों और पाठ पूजा में सोने के आभूषण पहनना एक संस्कृति भी है। एक सर्वे के अनुसार भारत में हर साल लोग 800 टन तक सोना ख़रीद लेते है, परंतु ऐसे बहुत कम लोग है जो यह जानते है कि वह कैसे अपने सोने की गुणवत्ता देख सकते है।

सोना जितना महँगा है, उतना ही सोने में धोखेबाज़ी करते हुए कई मामले सामने आते है, जिससे बचने के लिए सरकार ने कई तरह के नियम भी बनाये है। परंतु आज भी आधे से ज़्यादा लोग ज्वेलर्स की बातो में ही सोने को असली मान जाते है, परंतु आज हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे घर में यह जान सकते है कि आपके पास जो सोना है वह असली है या नहीं।

सोने की गुणवत्ता कि जाँच करने से पहले हम आपको यह बताना चाहेंगे कि सोने की गुणवत्ता कब जाँच करना ज़रूरी हो जाता है। दरअसल सरकार के नियमों के अनुसार, सोने पर हॉलमार्क बना होता है जो उसकी शुद्धता का स्तर बताता है, जिसके अनुसार सोना 10k, 14k, 18k, 22k या 24k हो सकता है। साथ ही 24 कैरट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है तथा वही 10 कैरट का सोना सबसे बेकार माना जाता है। यदि आपके सोने में हॉलमार्क का निशान नहीं है, तो आपको हर हाल में अपने सोने की गुणवत्ता कि जाँच करनी चाहिए।

पानी में डालकर करे सोने की गुणवत्ता कि जाँच

सोना एक ऐसी धातु है, जिसका घनत्व उच्च होता है तथा यह भारी होता है। इसके घनत्व का इस्तेमाल करके आप अपने सोने की जाँच कर सकते है। आप एक बाल्टी में पानी रखकर उसपर सोने का आभूषण डाल दे, यदि वह डूब कर नीचे तले पर चला जाएगा तो आपका सोना शुद्ध है, तथा यदि सोने में हल्की सी भी मिलावट होगी तो सोना पानी के तले पर जाकर नहीं बैठेगा वह तैरता हुआ दिखाई देगा।

विनेगर से करे सोने की गुणवत्ता कि जाँच

विनेगर जो की ख़ाना बनाने में इस्तेमाल होते है, से भी आप सोने की गुणवत्ता की जाँच की जा सकती है। यदि आप सोने के आभूषण पर विनेगर की कुछ बूँदे डाले या विनेगर को एक कटोरे में रखकर उसपर अपने आभूषण डुबो दे तो यदि उससे आपके सोने का रंग में हल्का सा भी बदलाव नहीं आता है, तो सोना असली है, तथा यदि मिलावटी सोना है तो वह अपना असली रंग में आ जाएगा।

सुबह-सुबह आप भी पीते है चाय, तो ध्यान रखें इस बात का, नहीं तो पड़ सकता है पछताना।

मैगनेट टेस्ट

मैगनेट जिससे सभी ने बचपन में खेला है, से भी आप अपने सोने की गुणवत्ता कि जाँच कर सकते है। सोना ख़रीदते समय आप चुंबक को उसके पास रखे यदि, चुंबक से आपका सोने का आभूषण हल्का सा भी आकर्षित होते है, तो समझ जाए वह असली नहीं है, क्यूकी असली सोना कभी भी चुंबक की और आकर्षित नहीं होता।

एसिड से करे सोने कि जाँच

एसिड सोने की जाँच करने का सबसे सटीक माध्यम है, इस माध्यम में आपको अपने सोने पर एक पिन से हल्का सा खरोंच लगानी है। उस खरोंच में फिर 2 बूँदे नाइट्रिक एसिड की डालकर अगर उस जगह का रंग हरा हो जाता है तो समझ जाये आपका सोना नक़ली है। असली सोने पर एसिड का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

%d