आजकल लोगो को कुत्ते पालने का सबसे ज़्यादा शौक़ है। एक सर्वे के हिसाब से, पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा पाले जाने वाला जानवर कुत्ता ही है। परंतु कुत्तो में भी कई तरह की नस्ल पायी जाती है, जिसको लेकर लोग बहुत भ्रम में रहते है, जिसके चलते कभी कभी वह ऐसी नस्ल का कुत्ता पाल लेते है, जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुत्तो की 4 नस्ल के बारे में बतायेंगे।
जर्मन शेफ़र्ड

इस नस्ल का कुत्ता बहुत ही वफ़ादार माना जाता है, ज़्यादातर इस नस्ल के कुत्ते पुलिस और आर्मी के पास पाये जाते है। यह कुत्ते अपने मालिक और अपने परिवार के प्रति सबसे वफ़ादार कुत्ते माने जाते है। यह कुत्ते बच्चों के साथ भी बहुत वफ़ादारी और प्यार से रहते है। यह नस्ल सभी नस्लों में सबसे समझदार मानी जाती है इसलिए यह भूलकर भी कभी किसी अपने को नुक़सान नहीं पहुँचाते।
डॉबरमैन पिंसर

इस नस्ल के कुत्ते काफ़ी ताकतवर होते है, और इनको एक अच्छी ट्रेनिंग देकर इनकी योग्यता को बड़ाया जा सकता है। यह घर की रखवाली करने में जन्म से ही माहिर होते है। परंतु, साथ ही इस नस्ल के कुत्ते अपने मालिक को छोड़कर बाहर वालों के लिए बहुत आक्रामक हो सकते हैं।
लब्राडोर

इस नस्ल के कुत्ते सभी उम्र के लोगो को पसन्द आते है, क्यूकी यह बहुत ही अनुशासित नस्ल है। इस नस्ल को भारत के साथ साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड में भी पसंद किया जाता है। इस नस्ल के कुत्ते काफ़ी होशियार होते है, इसीलिए इन्हें खेल कूद में गाइड के तौर पर भी उपयोग किया जाता है, तथा साथ ही इनकी समझदारी के लिए सेना भी इनका इस्तेमाल करती है।
गोल्डन रिट्रीवर

यह नस्ल मुख्यतः स्कॉटलैंड की नस्ल है, परंतु यह भारत में भी काफ़ी पाले जाते है। इस नस्ल के कुत्ते काफ़ी समझदार होते है, तथा इन्हें इंसानों के साथ लगाओ होता है। इस नस्ल के कुत्ते काफ़ी अच्छे से बच्चों की देखभाल भी कर लेते है, इसीलिए बच्चे इस नस्ल के कुत्तो को सबसे ज़्यादा पसंद करती है।