रक्षाबंधन, भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माने जाना वाले इस त्योहार को मनाने का इस साल सभी में कुछ भ्रम सा बना हुआ है। किसी का कहना है कि, राखी 30 अगस्त को बांधना शुभ रहेगा तो वहीं कई लोगो का मानना है की 31 अगस्त को राखी बाँधना शुभ रहेगा। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आपके इस भ्रम को दूर करेंगे।
हिंदू पंचांग के मुताबिक़, सावन महीने की पूर्णिमा को हर साल रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। जिसमे बहन अपनी भाई की कलाई में रखी बांधकर भाई की लंबी उम्र की कामना करती है, तो वही भाई बहन की रक्षा का वचन देता है। पौराणिक कथा के अनुसार, जिस साल रावण का श्री राम ने वध करा था उस साल, लंकापति रावण की बहन ने उसको भद्रकाल में राखी बांधी थी, जिस वजह से भद्रकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता।

तो आइए अब हम आपको बताते है कि, इस साल भद्रकाल किस दिन किस समय से शुरू होगा और कब ख़त्म होगा, जिससे आपको यह भी पता लग जाएगा की रखी बांधने का सबसे शुभ समय कौन सा है। इस साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की प्रातः 10:59 पर शुरू हो जाएगी जो कि अगले दिन प्रातः 07:04 बजे तक रहेगी। वही इसी बीच भद्रकाल मुहूर्त की शुरुवात प्रातः 10:59 से शुरू होकर रात्रि 9:02 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़े: सुबह-सुबह आप भी पीते है चाय, तो ध्यान रखें इस बात का, नहीं तो पड़ सकता है पछताना।
भद्रकाल के इस मुहूर्त में राखी बाँधना बिलकुल भी शुभ नहीं रहेगा, वही भद्र रात्रि 9:02 बजे समाप्त हो जाएगा परंतु रात्रि के समय भी राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता। इसीलिए राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त 31 अगस्त की सुबह 7:04 बजे से पहले रहेगा, क्यूकि इसके बाद पूर्णिमा तिथि भी समाप्त हो जाएगी।