वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में अलमारी रखना होता है शुभ।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अलमारी को कौन सी दिशा में रखनी चाहिये। आजकल लोग अपना क़ीमती सामान बैंक में रखते है, परंतु वही कुछ ऐसे लोग भी है जो बैंक से ज़्यादा अपने घर की अलमारी पर भरोसा करते है और अपना क़ीमती सामान उसी अलमारी में रखना पसंद करते है। अलमारी प्रतीत होती है, घर में धन और समृद्धि की। परंतु कई बार, ऐसा भी होता है कि पैसा होकर भी धन की कमी होने लगती है, और अक्सर ऐसा वास्तु शास्त्र के अनुसार दिशा ना होना होता है।

आज हम आपको इस लेख में बतायेंगे की आप घर की किस दिशा में अलमारी रखना शुभ होता है। दिशा जानने से पहले हम आपको बता दे की यदि आपने अपने घर में अलमारी को वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार नहीं रखते है तो इसका दुष्प्रभाव आपके घर के धन और समृद्धि में पड़ता है। और साथ ही, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचालन होता है। अक्सर यदि, आपकी अलमारी की दिशा उत्तर-पूर्व हो, और अलमारी के दरवाजे दक्षिण दिशा की तरफ खुले तो यह वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार नहीं होता और इससे धन की हानि होना स्वाभाविक है।

यदि आप अपने धन में समृद्धि चाहते है और साथ ही अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन चाहते है तो आपको वास्तु शास्त्र के नियम का पालन करते हुए, अपने घर में अलमारी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिये। इस दिशा में अलमारी रखने से घर में पैसो की कमी नहीं होती

Leave a Reply

%d