15 अगस्त 1947, का वह दिन जिस दिन भारत को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी, और भारत के लोगो ने चैन की सांस ली थी। सन् 2023, में भारत अपने 76वे स्वतंत्रता दिवस को मनाएगा। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी राजधानी में स्तिथ लाल क़िले में तिरंगा झंडा फहराते है, तथा साथ ही देशवासीओ को अपने भाषण से संबोधित भी करते है।
स्वतंत्रता दिवस को भारत सरकार आज़ादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने जा रही है, जिसके तहत पिछले साल की तरह ही हर घर तिरंगा कैंपेन इस साल भी चलाया गया है। इसी दिन भारत को अंग्रेजों के 200 साल के शासन से मुक्ति मिली थी। कई शहीदों ने अपना बलिदान देकर भारत देश को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराया था, जिनका नाम इतिहास के पन्नो में दर्ज है जैसे भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सुखदेव, मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद, लाला लाजपत राय, चंद्र शेखर आज़ाद, महात्मा गांधी आदि, और आज भी उनके नाम याद किए जाते है।

साथ ही, क्या आपको पता है, 15 अगस्त को भारत के साथ साथ कई और देश भी अपना स्वतंत्रता दिवस मानते है। 15 अगस्त के ही दिन यह देश भी किसी ना किसी से आज़ाद हुए थे, आइए आज इस लेख में आपको इन देशों के बारे में बताते है।
- नार्थ और साउथ कोरिया: जापान से इन देशों को आज़ादी 15 अगस्त 1945 को मिली थी।
- लिकटेंस्टीन: यह दुनिया का सबसे छोटा देश है जो अपनी सीमा दो देशों के साथ बाटती है, जिसपर जर्मनी का शासन था, जिससे 15 अगस्त 1940 में स्वतंत्रता मिली।
- बहरीन: बहरीन को अंग्रेजों से आज़ादी 15 अगस्त 1971 को मिली थी।
- कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य: यह देश फ़्रांस के क़ब्ज़े में हुआ करता था, जिससे 15 अगस्त 1960 को आज़ादी मिली।