Randeep Hooda ने दिखाए जलवे अपनी दमदार एक्टिंग के, Netflix में करने लगी ट्रेंड यह सीरीज।

रणदीप हूड़ा ने बॉलीवुड में अपनी जगह अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बनायी, इन्होंने सरबजीत में काम करके लोगो को अपनी एक्टिंग से ऐसा दीवाना बना दिया था कि सभी की आखो से आसु छलकने लगे थे। वैसे ही इस साल रणदीप हूड़ा ने एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग के ज़रिए लोगो को दीवाना बना दिया।

नेटफ़्लिक्स में, साल 2022 में आयी, रणदीप हूड़ा की वेबसेरीज़ CAT जब से रिलीज़ हुई है, तब से वह ट्रेंडिंग पर है। इस वेब सीरीज में पंजाब की कहानी दिखायी गई है, और कैसे पूरा पंजाब चरस के नशे में डूब जाता है, और रणदीप हूड़ा पुलिस वाला ना होते हुए भी पुलिस वालों के साथ मिलकर पंजाब को चरस मुक्त करता है, कहानी के आख़िरी एपिसोड में ऐसा ट्विस्ट है जिसे आप कभी सोच नहीं पायेंगे। साथ ही, इस वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड है।

Leave a Reply

%d