कार, वैसे तो ये बहुत आम शब्द है, परंतु हमारे देश में यह स्टेटस से जुड़ा हुआ होता है। कई लोगो का मानना है कि यदि उनके पास एक बड़ी और महँगी कार नहीं है तो वह समाज में अपना स्टेटस नहीं दिखा पायेंगे इसीलिए आजकल सभी में बड़ी और महँगी गाड़ी को ख़रीदने की होड़ लगी हुई है।
वही दूसरी तरफ़ ऐसे भी लोग मौजूद है जो स्टेटस के लिए नहीं बल्कि शौक़ के लिये महँगी और बड़ी गाड़िया रखते है, जिनके शौक़ ही बड़ी गाड़ी रखना होता है, तो कही ऐसे बिजनेसमैन भी है जिनको महँगी कारे रखनी होती है।

परंतु क्या आपको पता है हमारे देश की सबसे महँगी कार कौन सी है और वह किसके पास है, आप सभी के दिमाग़ में सबसे पहले आये होंगे मुकेश अंबानी जो हमारे देश के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर आदमी है। तो हम आपको बताना चाहेंगे कि भले ही Mukesh Ambani सबसे अमीर आदमी हो लेकिन सबसे महँगी गाड़ी का मालिक कोई और ही है।
दरअसल भारत की सबसे महँगी गाड़ी है, बेंटली की जो की एक लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी है। इसकी सबसे महँगी कार कि क़ीमत 14 करोड़ रुपये है जो की बेंगलुरु में रहने वाले ब्रिटिश बायोलॉजिकल के मालिक VS Reddy के पास है। और यह पूरी दुनिया में एक ही गाड़ी है।