Momos जो एक ऐसा स्ट्रीट फ़ूड है, जिसे अधिकतर लोग पसंद करते ही है। मोमोस को अंग्रेज़ी में “डिंप्सम्स” भी कहते है, इसलिए कैफ़े में इन्हें मोमोस नाम से नहीं बल्कि डिंप्सम्स के नाम से जाना जाता है, इसमें बाहर की परत मैदे की होती है, तो वही इसके अंदर अलग अलग तरह की स्टफिंग करी जाती है।
रोज़ कई क़िस्से ऐसे सुनाई देते है, जिनसे मोमोस खाने वाली मौतों का ज़िक्र होता है, जो अत्यंत भयानक होता है। तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से बताते है कि, क्या वाक़ई में Momos बिलकुल नहीं खाने चाहिए।
Momos की बात करने से पहले, हम आपको बता दे कि कोई भी खाने की चीज़ की अति करने से वह नुक़सान करती है, इसलिए कभी ही किसी की अति करना अच्छा नहीं । सभी चीज़ो का एक लिमिट के साथ सेवन करना चाहिए।
राजधानी दिल्ली में बड़ा Eye Flu का क़हर, डॉक्टर भी है परेशान।

क्या होगा यदि आप प्रतिदिन मोमोस खाएँगे?
- मोमोस का मैदा भाप में पका होने के कारण आतो में चिपक जाता है, जिससे कब्ज की समस्या होने लगती है
- लगातार मोमोज खाने से लोगों को डायरिया की समस्या भी होने लगती है
- मोमोस का मैदा खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है
- मैदा खून में सुगर के लेवल को बढ़ाता है, वही लाल मिर्च ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती है
- कोलेस्ट्राल बढ़ने का ख़तरा बना रहता है
- मोमोज मैदा का बना होता है, जो पाइल्स की समस्या को बढ़ा सकता है।
दंपति ने iPhone के लिए बेच दिया 8 महीने का बच्चा, पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बचाया।