एक सर्वे के अनुसार हमारे देश में 95% लोग सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, Twitter में काफ़ी ऐक्टिव रहते है, जिसका असर कुछ ऐसा देखा जा सकता है, की अनोखे अनोखे कारनामे सामने आते है। हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जो इंसानियत ही नहीं माँ की ममता पर भी सवाल उठता है, जी हाँ बात है पश्चिम बंगाल की, जहां एक दंपति ने अपने 8 महीने के बच्चे को बीच दिया और उसके बदले एक iPhone ख़रीद लिया।

यह भी पढ़े: Dhoni की इस गाड़ी को तरसते है Ambani भी, ख़ाशियत जानकर हो जाओगे हैरान।
क्या है पूरा मामला?
Instagram में रील बनाने के ऐसे होड़ लगी है कि आजकल सभी लोग Instagram में रील बनाकर influence बनना चाह रहे है। दरअसल, लोगो को Instagram या कोई दूसरे सोशल मीडिया पर जो भी दिखाया जाता है उसे वह सच मन लेते है जिससे उनके मन में भी ख़्याल आता है कि वह भी रील बनाकर फेमस हो। परंतु हक़ीक़त यह है कि वास्तविक ज़िंदगी रील की ज़िंदगी से बहुत अलग होती है। ऐसे ही विचारों से प्रेरित होकर एक दंपति ने रील बनाने के लिए आईफ़ोन लेने का मन हुआ, परंतु आर्थिक हालत ऐसे नहीं थे की वह इसे ले पाते इसलिए उन्होंने अपने 8 महीने के बच्चे को बीच दिया और iPhone ले लिये।
जब उनके पड़ोसी ने उनके पास आईफ़ोन देखा और कई दिनों तक बच्चा नहीं देखा तब पड़ोसियो के पूछने पर इस दंपति ने बताया की बच्चा किसी रिश्तेदार के घर है, लेकिन पड़ोसियो को जब कुछ गड़बड़ लगी तो उन्होंने इसकी FIR पुलिस में कर दी, जिसकी जाँच होने पर पता चला की उस दंपति ने अपने बच्चे को ही बेच दिया था, और उनका अगला प्लान था की वह अपनी 8 साल की बच्ची को बेच कर iPhone लेने की तैयारी कर रहे थे।
यह भी पढ़े: इस गाँव के सभी लोग बन गये एक रात में करोड़पति, जाने कैसे हुआ ये चमत्कार।