दोस्तों, आप चाहे क्रिकेट के फैन हो या ना हो, परंतु आपने एक नाम हमेशा सुना होगा “Mahendra Singh Dhoni” जो की भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर है, और यह अपनी परफॉरमेंस के लिये इतने फेमस है की इनकी रिटायरमेंट की खबर सुनकर ही कई लोगो को आँखों में आँसू तक आ जाते है।
साथ ही, धोनी के लिये यह भी कहा जाता है, की वह विकेट के पीछे से पूरे खेल को बदलने की हिम्मत रखते थे, क्यूकि वह भारत की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे बेहतरीन और तेज विकेटकीपर है। भारतीय टीम के कप्तान रह चुके धोनी ने भारतीय टीम को अनेकों क्रिकेट मैच की ट्रॉफीज दिलवाई है। हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ है, वैसे तो धोनी बाइक्स के शौक़ीन माने जाते है, परंतु इस viral video में धोनी एक कार चलाते हुए दिखा रहे है।
इसे मिस ना करे: Flipkart की सेल पर होगा सबसे सस्ते electronics उपकरण, फ़ोन, AC सब कुछ मिलेगा इतना सस्ता।
क्या है इस कार की ख़ासियत:
जो कार चलाते हुए धोनी का वीडियो वायरल हुआ है, वह कार अंबानी भी ख़रीदना चाहते है पर ख़रीद नहीं सकते। ऐसा इसलिए क्यूकी यह कार जब से वायरल हुई है तभी से धोनी की इस कार ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। यह कार एक vintage कार है और यह Rolls Royce की है, जो के दुनिया की सबसे महँगी गाड़िया बनती है, और इसकी सभी कार उनके ग्राहक के अनुसार ही बनती है। अब बात ये आती है की इतना सारा पैसा होने के बाद भी आख़िर अंबानी इस कार को क्यों नहीं ख़रीद सकते तो हम आपको बता दें की यह एक vintage कार है जो कि अब दूसरी है ही नहीं कि उसे ख़रीदा जा सके।