UttarPradesh: हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण हम सभी ने देखा की यमुना का जलस्तर इस हद तक बढ़ गया था कि पूरे दिल्ली में जलभराव देखने को मिला। गंगा और यमुना के जल स्तर बढ़ने के बाद अब हिंडन नदी (Hindon river) का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा और नोएडा में जलभराव हो गया है।
दरअसल, लगातार हो रही बारिश की वजह से और यमुना के जलस्तर बढ़ने की वजह से हिंडन का जलस्तर भी बढ़ गया जिसके बाद हिंडन का पानी अपनी जगह से बाहर आकर रिहायशी इलाको में घुस गया, हिंडन के पानी ने ओला कैब कंपनी के एक यार्ड में 350 गाड़ियो को डुबो दिया । यहां इंश्योरेंस से खींची हुई गाड़ियों को लाकर खड़ा किया जाता था, जहां 400 के आस पास गाड़ियाँ थी, सामने आयी फोटो से साफ़ देखा जा सकता है, की जलस्तर इस हद तक बढ़ चुका है की पानी गाड़ियो की छतो तक पहुँचने लगा है।
यह भी पढ़े: राजधानी दिल्ली में बड़ा Eye Flu का क़हर, डॉक्टर भी है परेशान।
ANI न्यूज़ ने अपने ट्विटर पर इसका एक वीडियो भी डाला है, जहां पर से साफ़ देखा जा सकता है, की हिंडन भी अपने विकराल रूप की और बढ़ने लगी है। इस जलस्तर के बढ़ने से नोएडा सेक्टर 63 का इलाक़ा प्रभावित हुआ है। साथ ही, आज हुई बारिश के बाद संभावना है की हिंडन का जलस्तर और बाद सकता है, जिससे आम ज़िंदगी पर प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है।
बाढ़ के ख़तरे के चलते नोएडा के DM ने आज स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दे दिया।
यह भी पढ़े: राजधानी दिल्ली में बड़ा Eye Flu का क़हर, डॉक्टर भी है परेशान।