Flipkart की सेल पर होगा सबसे सस्ते electronics उपकरण, फ़ोन, AC सब कुछ मिलेगा इतना सस्ता।

Flipkart, जो कि एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, हर साल 15 अगस्त के मौक़े पर सेल निकलता है, जिसमे हर चीज़ो में बहुत अच्छी छूट देखने को मिलती है, ऐसी ही सेल इस बार भी Flipkart 15 अगस्त के मौक़े पर लाएगा परंतु इस बार electronics उपकरण जैसे फ़ोन, AC, टीवी, वाशिंग मशीन आदि की क़ीमतो में सबसे ज़्यादा छूट देखने को मिलेगी।

दरअसल, इसी साल जुलाई के शुरुवात में ही भारत सरकार ने सभी Electronics उपकरणों में GST को कम करने की घोषणा की थी, जिसके चलते सभी electronics उपकरण पहले के मुक़ाबले सस्ते मिल रहे है। वही 15 अगस्त के आने वाली Big Billion Days सेल में Flipkart 30%-40% तक की छूट देता आया है, और इस साल टैक्स में छूट होने के कारण, यह उपकरण बहुत सस्ते मिलने के आसार है, हालाकि, अगर Flipkart की तरफ़ से क़ीमतो में मिलने वाली छूट प्रतिशत कम हुई तो उसका प्रभाव भी क़ीमतो पड़ देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े: सरकार ने घटाया GST, Electronics Items हुए सस्ते, जाने पूरी खभर।

यदि हर साल की तरह ही, Flipkart ने क़ीमतो पर छूट दी, तो apple के प्रॉडक्ट्स बहुत सस्ते मिलने के आसार है, जिसमे Iphone 12 की क़ीमत 30 हज़ार तक तो वही लेटेस्ट Iphone 14 की क़ीमत मात्र 50 हज़ार तक देखने को मिल सकती है। Flipkart के साथ साथ Amazon में भी अच्छी छूट देखने को मिलेगी जिससे इन दोनों में ही एक टक्कर होगी, और जो सबसे ज़्यादा छूट दे पाएगा, उसकी की सेल में बिक्री होने की संभावना कि ज़्यादा है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: