(Delhi Police and Korean Man) हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो viral हुआ है, जिस वीडियो में Delhi Police एक Korean Man (युवक) का चालान काटती नज़र आयी है। इसके बाद इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा हासिल करी है, परंतु किसी को भी पूरी बात नहीं पता।
चलिए जानते है आख़िर क्या है पूरा मामला। दरअसल यह बात लगभग एक महीने पुरानी है, जब दिल्ली में कोरियाँ के एक युवक का चालान काटा गया क्यूकि उसने यातायात के नियमों का पालन नहीं करा। हम सभी को पता है, की दिल्ली पुलिस की नो टॉलरेंस पालिसी के तहत किसी को भी बख्शा नहीं जाता, इसलिए कोरियाँ युवक का भी चालान काटा गया, इस पूरे घटना कि रिकॉर्डिंग कार में रखे dashcam में हो रही थी।
यह भी पढ़े: सफ़दरजंग के डॉक्टर ने मरीज़ो से करी करोड़ो की जबरन वसूली, CBI ने की जाँच, जाने क्या है पूरा मामला।
यह भी पढ़े: इस गाँव के सभी लोग बन गये एक रात में करोड़पति, जाने कैसे हुआ ये चमत्कार।
बाद में, कोरियन युवक ने बताया की, उसको चलाने की पर्ची नहीं दी गई, वीडियो में नज़र आ रहा है कि, पैसे लेने के बाद Mahesh Chand ने उस युवक को thank you भी बोला। इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस “Mahesh Chand” को सस्पेंड कर दिया गया।
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस “Mahesh Chand” के ऊपर कार्यवाही के लिए एक कमिटी का घटन किया गया। जिसमे पुलिस की जाँच में यह बताया गया कि, पहले कोरियाँ युवक ने 500 रुपये का नोट निकला, फिर महेश ने उसे चालान की असली रक़म जो की 5000 रुपये थी चुकाने को कही, और जब उस युवक ने महेश को 5000 रुपये दे दिये, तो महेश चालान की पर्ची देने लगा था परंतु उतने में ही वह युवक वहाँ से कार लेकर चला गया।