NewDelhi: कुछ दिनों से देश में Eye Flu के मामलो में इजाफ़ा देखी गई है, साथ ही देश की राजधानी Delhi भी इससे नहीं बच पायी और Eye Flu ने दिल्ली में भी कई लोगो को अपना शिकार बना लिया है।
इसी के चलते, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में Eye Flu के साथ साथ आख आने को लेकर भी लोग आ रहे है, और डॉक्टर्स का कहना है कि यह ज़्यादातर, जवान लोगो को अपना शिकार बना रहा है, साथ ही बच्चों में भी Eye Flu को लेकर एक बड़ा ख़तरा देश और देश की राजधानी के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।

वसंत कुंज, में स्तिथ Fortis Hospital की एक senior consultant Dr Aarti Nangia ने Eye Flu पर अपनी बात रखते हुए कहा है “यह संभावना है की यह वायरस सिर्फ़ आखो का वायरस है, जिससे Eye Flu के मामलो में इजाफ़ा देखा जा रहा है, और यह भी संभावना है की यह एक ही वायरस है जो आख और गले दोनों को अपना शिकार बना रहा है”
साथ ही, कई डॉक्टर का यह भी मानना है, कि यह मौसम में अचानक हुए बदलाव के कारण हो रहा है, जो जल्द ही सही हो जाएगा।
साथ ही, LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि, दिल्ली में Eye Flu के मरिजो के संख्या में इजाफ़ा हुआ है, साथ ही उन मरिजो में बुख़ार भी पाया गया है, हालाकि चिंता की बात नहीं है क्यूकि यह लक्षण Covid-19 की तरफ़ इशारा नहीं कर रहे। साथ ही उनका यह भी कहना है कि इसको हल्के में नहीं लिया जा सकता कही ऐसा ना हो की यह Covid-19 की तरह ही सब जगह अपने पैर पसार ले।