महाराष्ट्र में एक युवक ने जीते 5 करोड़ रूपये, फिर हार गया 58 करोड़ रुपये, जाने क्या है पूरा मामला।

नागपुर के एक बिज़नेस माने ने हाल ही में ऑनलाइन गैम्बलिंग के वजह से 58 करोड़ का घाटा उठाना पढ़ा। दरअसल नागपुर के यह बिज़नेस मैन का नाम अनंत उर्फ़ सोनू नवरत्न जैन है, जो गोंदिया सहर के निवासी है।

हुआ कुछ यू की, कुछ दिन पहले अनंत नामक व्यापारी ने ऑनलाइन गैम्बलिंग ऐप के ज़रिए 5 करोड़ रुपये जीते थे, जिसके बाद और पैसा कमाने के लालच में वह 58 करोड़ रुपये हार गया, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस को सट्टे का शक हुआ, जिसकी जाँच करने के लिये पुलिस ने अनंत के घर गोंदिया सिटी में रेड करने की ठानी।

इसकी खबर लगते ही अनंत पुलिस के आने से पहले ही अपने घर से भाग गया, और पुलिस के अनुसार वह भाग कर दुबई गया है। आइल बावजूद जब पुलिस ने अनंत के घर पर रेड करी तो पुलिस को उसके घर से 14 करोड़ रुपये नक़द मिले, और साथ ही 4 किलो के सोने के बिस्किट भी मिले।

Leave a Reply

%d