एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको सुनकर सभी चौक गये। दरअसल, एक ऐसा गाँव है जहां के लोग एक रात में ही करोड़पति बन गये है। और गिने चुने लोग नहीं बल्कि पूरा गाँव ही करोड़पति बन गया है।
जाने पूरा मामला क्या है?
यह मामला है बेल्जियम के एंटवर्प प्रांत का है। जिस गाँव में रहने वाले लोगो की संख्या है 165। इन सभी लोगो ने मिलकर एक लाटरी की टिकट ख़रीदी, जिस लाटरी में यह गाँव के लोग 1200 करोड़ की धनराशि जीत गये है, और सभी के हिस्से में लगभग 7 करोड़ की धनराशि आयी है। इस लाटरी के बाद पूरे गाँव के मन में ख़ुशी का माहौल है।
यह भी पढ़े: सबसे अमीर भिखारी, कुल आय है 7 करोड़ से भी ज़्यादा।

इस गाँव के लोगो ने यूरोमिलियन का लाटरी टिकट ख़रीदा था, जिसमे जब लकी ड्रा निकाला गया तो इस गाँव के लोगो की लाटरी खुल गई जिसकी धनराशि कुल 125 Million पाउंड थी, जो भारतीय रुपयों में लगभग 1200 करोड़ रुपए के समान है। हालाकि इन सभी गाँव वालों ने आईडी लाटरी के लिए 1308 रुपये निवेश करे थे और पहले ही आपस में निर्णय ले लिया था कि जो भी धनराशि होगी उसका सभी में बराबर हिस्सा बाटा जाएगा।