डॉक्टर ने मरीज़ो से करी करोड़ो की जबरन वसूली, डॉक्टर सही 4 हुए गिरफ़्तार, जाने क्या है पूरा मामला।

NewDelhi: सफ़दरजंग जो की दिल्ली का एक नामी सरकारी अस्पताल है, का एक कड़वा सच सामने आया है, जहां डॉ. महेश रावत जो सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं, और उनके कुछ साथी का एक घिनौना सच सामने आया है, जहां यह पता चला कि ये सब मिलकर मरिज़ो से बहुत मोटी रक़म की जबरन वसूली करा करते थे।

इसी साल मार्च, में यह मामला सामने आया थे जिसके बाद CBI ने डॉ मनीष सहित सभी साथी को गिरफ़्तार कर लिया था। CBI की जाँच के अनुसार, उन्हें एक शिकायत मिली जिसमे डॉ मनीष रावत, और उनके कुछ करीबी साथी, अवनेश पटेल, मनीष शर्मा, जो की Kanishk Surgical के मालिक है, दीपक खट्टर और कुलदीप जो की Kanishk Surgical में कर्मचारी है, का एक गिरोह था जिसमे डॉ मनीष रावत मरिज़ो को कुछ ज़रूरी उपकरण Kanishk Surgical से ख़रीदने के लिये सलाह देते थे, जहां मरिज़ो को बहुत महँगे उपकरण दिये जाते क्यूकि हर एक ख़रीद का एक हिस्सा डॉ मनीष रावत को भी दिया जाता था।

यही नहीं, अवनेश पटेल जो की मरिजो के परिचारक है, मरिज़ो से यह कहकर पैसा वसूलते थे की वह डॉ मनीष रावत से उन्हें अच्छा और जल्दी इलाज एवं सर्जरी करवा देंगे। सीबीआई जांच में पता चला कि हाल ही में तीन मरीजों से ₹15,000, ₹30,000 और ₹25,000 लिए गए थे जिसके बाद सभी को गिरफ़्तार कर लिया गया।

यही नहीं, डॉ मनीष रावत, पर एक और मुक़दमा है, जब साल 2017 में डॉ की ऑडी गाड़ी से 4 लोगो का एक्सीडेंट हो गया था और सभी की मौत हो गई थी, तब डॉ मनीष ने यह कहते हुए अपने आप को बचाया था की गाड़ी कोई और चला रहा था परंतु जाँच में पता चलता है कि जिस व्यक्ति पर डॉक्टर इल्ज़ाम लगा रहे थे वह हादसे के दौरान वहाँ था ही नहीं, वह मेरठ में था जिसके बाद सच सामने आ गया था।

यह भी पढ़े: सफ़दरजंग के डॉक्टर जिसने कड़ी थी मरीज़ो करोड़ो की जबरन पर एक और नया मुक़दमा सामने आया।

Leave a Reply

%d bloggers like this: