Seema Haider जिसकी उम्र 30 साल है, हाल ही में पाकिस्तान से नेपाल होते हुए हिंदुस्तान अपने प्रेमी के चक्कर में आयी है जिसका कहना है कि वह Sachin Meena के प्रेम में हिंदुस्तान आयी है, और यही नहीं वह अपने 4 बच्चों को भी साथ लायी है।
दरअसल, Seema Haider और Sachin Meena PUBG खेलते हुए एक दूसरे से संपर्क में आये जहां से वह प्रेम में पड़ गये, और Seema Sachin से मिलने और उससे शादी करने के लिए भारत आ गई, हालाकि वह पाकिस्तान से सीधे और क़ानूनी तरह से भारत नहीं आयी है, जिससे संदेह के घेरे में आना लाज़मी था, इसी के चलते उत्तर प्रदेश की ATS (Anti Terrorist Squad) ने Seema Haider को गिरफ़्तार कर लिया।

ATS 2 दिन से Seema से पूछताछ कर रही है, और इसी बीच यह भी पता चला की, Seema Haider के पास 6 पासपोर्ट है, और आधार कार्ड तक फ़र्ज़ी है। आज ATS ने Seema से 8 घंटे की पूछताछ करी है, जिसके बाद उसे घर जाने दिया। ATS ने यह भी कहा कि यह मामला दोनों देशों से संबंधित है और जब तक कोई ठोस सबूत ना मिल जाये तब तक कुछ भी कहना सही नहीं है, और सभी एजेंसिया इस मामले की उच्चतरीय जाँच कर रही है, और यह भी पता कर रही है की आख़िर Seema Haider फ़र्ज़ी दस्तावेज़ो के साथ भारत में कैसे प्रेवेश कर गई।
यह भी पड़े: Toll Plaza, पर एक महिला ने करी बदतमीज़ी, कैमरे में क़ैद हुआ हादसा देखे पूरी खभर।