Toll Plaza, पर एक महिला ने करी बदतमीज़ी, कैमरे में क़ैद हुआ हादसा देखे पूरी खभर।

हाल ही में हुई एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसमे एक युवती Toll Plaza पर बदसलूकी करती नज़र आयी, जिसका वीडियो भी सामने आया है और यह viral हो गया है।

क्या है पूरी खभर?

घटना है ग्रेटर नोएडा की, जहां एक युवती Toll Plaza क्रॉस करते हुए टोल प्लाजा के कर्मचारी से बदसलूकी करती दिखाई दे रही है, टोल प्लाजा की कर्मचारी भी एक महिला होती है, जिसके बाल पकड़कर बदसलूकी करने वाली युवती उसे प्रताड़ित करती नज़र आ रही है, जिसका पूरा वाक्य CCTV कैमरा में क़ैद हो गया, जिसके बाद Dadri पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट लिख कर इसकी तहक़ीक़ात शुरू कर दी है।

Leave a Reply

%d