Esha Gupta, एक ऐसी अभिनेत्री है, जिन्होंने बॉलीवुड में कई फ़िल्मो में काम करा, और उनकी कई फ़िल्में सुपरहिट भी रही जहां से उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर कई सारे फैन्स बना लिये।
बॉलीवुड के साथ साथ, Esha Gupta ने कई सारी वेब सीरीज में भी काम करा, जहां उन्होंने Mx Player की एक सीरीज “Nakaab” में एक ऑफिसर का किरदार निभाया है वही 2022 में Mx Player की ही एक मशहूर वेब सीरीज, Ashram के तीसरे सीजन में अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना दिया।
आपको बता दें, कि Esha Gupta फ़िल्मो और वेब सीरीज के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी बहुत ऐक्टिव रहती है, जहां वह अपनी फ़ोटोज़ से सभी के दिलो पर राज़ करती है, वही इस बार ईशा ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे पूरे Instagram में सिर्फ़ वही viral सी हो गई है। तो आइए हम आपको बताते है कि हक़ीक़त में ऐसा क्या हुआ।
Esha Gupta, ने हाल ही में एक हरी रंग की बिकनी में फोटो डाली थी, तो वही इस बार उन्होंने instagram में अपनी tanning दिखाते हुए एक ब्लैक रंग की बिकनी में बहुत ही सुंदर साइड पोज़ की एक फोटो डाली, जिसपर देखते ही देखते 4 लाख से ज़्यादा लाइक और 4 हज़ार से ज़्यादा कमेंट्स आ गये, और यह फोटो ने इंस्टाग्राम में ऐसे धूम मचाई है, की Esha Gupta के फैन्स ने हर जगह इसको शेयर कर दिया।