Himachal Pradesh, में बारिश के कारण हुई तबाही।

उत्तर भारत में मॉनसून अपने चरम पर है, हर तरफ इसका कहर जारी है। इस मानसून ने सबसे ज्यादा तबाही हिमाचल में मचाई है। हिमाचल में मानसून की तबाही की बात कि जाये तो, राज्य में भारी बारिश के कारण पिछले दो दिनों में दो लोगों की मौत हो गयी। कांगड़ा में 10 लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बारिश से कई बुनियादी ढांचे टूट गए हैं और संभावना है कि इससे हिमाचल प्रदेश में और अधिक आपदा आएगी।

इसी के चलते, सरकार द्वारा नोटिस जारी किया गया है, की ज़रूरी काम होने पर ही घरों से निकले और किसी भी ज़रूरत के लिए Helpline No. 112 पर कॉल करके रेस्क्यू टीम को संपर्क करे। Himachal Pradesh में आपदा की कुछ तस्वीरें:

Leave a Reply

%d