आमतौर पर “भिखारी, Begger” से लोगो के मन में जो ख़्याल आता है वह होते है ग़रीबी का, जिसने फटे पुराने कपड़े पहने हुए हो, और जिसको कभी कभी बिना खाये ही सोना पड़े। हालाकि, हम आपको बताना चाहेंगे की, कई लोग ऐसे भी है जिसने इस काम को अपना बिज़नेस बनाकर आज करोड़ रुपये कमा लिये है, और आज इस लेख पर हम एक ऐसे ही भिखारी की बात करेंगे, जिनका सिर काम भिखारी का है, परंतु असलियत में यह बहुत पैसा रखते है।
Check This: क्या आपको पता है भारत के टॉप 5 यूट्यूबर एक महीने में कितना कमाते है, जाने पूरी खभर।
एक सर्वे के अनुसार, Bharat Jain जिन्हें मुंबई की सड़को पर देखा जा सकते है, पूरी दुनिया के सबसे अमीर भिखारी है। Bharat Jain, पैसों की कमी के कारण बचपन में अपनी पढ़ाई नहीं कर पाये थे। आज Bharat Jain एक शादीशीदा आदमी है, और एक परिवार के साथ रहते है, जिसमे उनकी पत्नी, 2 बेटे, भाई और पिता रहते है। अपनी विनम्र शुरुआत के बावजूद, आज Bharat Jain की net worth 7.5 करोड़ रुपये है, और उनकी मासिक कमाई 60000 से 75000 के बीच है।

इतने पैसे होने के बाद भी, आज भी Bharat Jain मुंबई की सड़को पर घूम कर भीख माँगा करते है, जहां दूसरे लोग 1000 रुपये भी मुस्किल से कमा पाते है, वही Bharat Jain 2000-2500 हर दिन कमा लेते है। इसी के साथ साथ, Bharat Jain मुंबई में एक 2BHK फ्लैट के मालिक है जिसकी कुल क़ीमत 1.2 करोड़ रुपये है, और इनकी ठाणे में 2 दुकान भी है, जिससे यह हर महीने 30000 तक किराया कम लेते है।
Don’t Miss This: जानिए ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने पैसे से और पैसे बना सकते है, सभी अमीर लोग अपनाते है यह फार्मूला।
Bharat Jain अपने परिवार के साथ एक 1BHK फ्लैट में Parel में रहते है, और इनके बच्चे आज कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ने जाते है, साथ ही परिवार के अन्य सदस्य स्टेशनरी की दुकान चलाते है, जो Bharat Jain को भीख माँगने से मना करते है, पर वह नहीं मानते।