Bollywood पर टूटा दुखों का पहाड़, सभी की आखें है नम, नामी हस्ती ने कह दिया दुनिया को अलविदा।

साल 2023, बॉलीवुड के लिये बहुत दुख लेकर आया है। दरअसल इसी साल बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कहा है। हालाकि, इतनी दुख की घड़ी में भी कई लोगो को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा है, परंतु कई लोगो का रो रो कर बुरा हाल है, और सभी उन्हें सँभालने की नाकाम कोशिश करते नज़र आ रहे है। अभी अभी खभर आयी है की मशहूर गायिका पर दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा, जब उनकी माँ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया, सभी उनको सँभलने की कोशिश कर रहे है, परंतु उनपर जो दुख का पहाड़ टूटा है वह कोई नहीं समझ सकता।

बॉलीवुड की इस गायिका की माँ ने कह दिया दुनिया को अलविदा, गायिका के नहीं थम रहे आंसू।

साल 2023, में बॉलीवुड ने कई अभिनेता को खो दिया है। अभी बॉलीवुड एक्टर “Satish Kaushik” के ग़म से उभरा ही था की उनपर एक नया दुख आ गया, जब मशहूर गायिका “khosla kumar” की माँ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया khosla kumar की आखो से अब आसु रुक नहीं रहे। khosla kumar एक अच्छी गायिका के साथ साथ एक अच्छी इंसान भी जानी जाती है, जिनका स्वभाव बहुत ही अच्छा है। जब सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने मां के गुजार जाने की खबर को साझा किया है तब सभी लोगों की आंखें नम हो गई है।

Leave a Reply

%d