France, में आख़िर क्यों हुए दंगे, क्या है असली कारण, जाने पूरी खबर।

The French Riots: France में आजकल दंगे भड़के हुए है, सभी जगह आगज़नी हो रखी है और धुए का गुमार कुछ इस तरह असमान पर है मानो कोई जंग छिड़ी हुई होगी। आख़िर फ़्रांस में दंगे इतने कैसे भड़क गए क्या है असली कहानी कौन है दंगे करने वाले लोग आज हम आपको इस लेख में सब बताएँगे।

यह माना जा रहा है, जिस वजह से France में दंगे भड़के है वह एक कुछ समय पहले ही फ़्रांस में आया मतलब कि वह एक रेफ़्यूज़ी है जिनका France के लोगो ने बहुत ख़ुशी से स्वागत किया था।

सूत्रों और France की पुलिस की माने तो, मंगलवार सुबह नाहेल नामक लड़का जिसकी उम्र 17 साल थी, चेकिंग के लिए रुका नहीं, उसने अपनी मर्सडीज आगे बढ़ा दी। इसपर पुलिसकर्मियों ने पॉइंट-ब्लैंक पर उसे गोली मार दी थी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद दंगे इतने भड़क गये कि 500 से ज़्यादा buildings और 2000 से ज़्यादा गाड़िओ पर आग लगा दी गई और कई पुलिस वाले घायल हो गये है। इसपर नाहेल की माँ का कहना है जिस पुलिसवाले ने गोली चलाई उसने यह जान कर करा क्यूली नाहेल को देखकर पुलिस वाले ने एक अरब बच्चा देखा जिसे वह गोली मारना चाहता था।

हालाकि, हम आपको बताना चाहते है कि, नाहेल अपनी मां का इकलौता बेटा था और टेकअवे डिलीवरी करता था। अल्जीरियाई मूल के नाहेल का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं था। वही social media पर कई लोगो का कहना है की यह इसलिए हुआ क्यूकि फ़्रांस ने कुछ समय पहले अपने देश में रिफ़्यूज़ी को शरण दी थी और दंगे करने वाले आज सभी रेफ़्यूज़ी ही है। France की सरकार इन दंगों पर क़ाबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: