1080km चलेगी ये नयी बाईक, सिर्फ़ 2 घंटे चार्ज पर, टॉप स्पीड 120kmph

हमारे देश भारत मे टैलेंट की कमी नहीं है, और इसी टैलेंट के चलते बागपत जिले में रहने वाले युवक ने इलेक्ट्रिक चॉपर (electric chopper) बाइक बनाई है। यह बाइक एक Electric Bike है जिसका आविष्कार Rohit Sharma ने किया है।रोहित शर्मा बागपत के एक छोटे से गांव मितली का रहने वाले हैं। उन्होंने मेरठ के दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।

रोहित का कहना है कि चॉपर बाइक देश में नहीं बनती है, इसलिए यह पहली इलेक्ट्रिकल चॉपर बाइक है जो उन्होंने खुद बनाई है। एक बार चार्ज होने पर यह बाइक 1080 किलोमीटर तक चल सकती है, इसे चार्ज होने में महज दो घंटे का समय लगता है।इस चॉपर बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही यह बाइक 700 किलोग्राम भार उठा सकती है, रोहित का कहना है कि यह चॉपर बाइक 13 फीट लंबी है और उनका दावा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी बाइक है। इसके लिए उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए इसका आवेदन भी किया है।

Leave a Reply

%d