Viral Video: आजकल कपल के लिये एक जगह बड़ी चलन में है, जहां से कभी किस करने की, कभी आपतिजनक स्तिथि में कपल पाये जाते है, और फिर वह वायरल हो जाते है। शायद अभी तक आपके दिमाग़ में वह जगह आ गई होगी, जी हाँ! हम बात कर रहे है Delhi Metro की जहां इस बाद फिर से एक कपल की किसिंग वीडियो वायरल हो गई।
लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है। जहां आज तक ऐसे video viral होने पर internet पर सभी लोग उस कपल को निशाना बनाते थे और हमारी संस्कृति के बारे में बताते थे, तो वही इस बाद इसका विपरीत हुआ है, जहां लोगो ने वीडियो बनाने वाले पर निशाना साधा है, और बहुत सी बातें कही जो कि वायरल हो गई जैसे: “मेट्रो में सो जाया करो, वीडियो मत बनाया करो” वही एक ने लिखे “तुम्हें क्या” और “आप क्यों जल रहे है”। जो की इंटरनेट पर Viral हो गये।
हालाकि इस बात Delhi Metro ने भी ट्वीट करके बताया की उन्होंने चेक करा लेकिन उन्हें कोई ऐसा कपल नहीं दिखा।