Viral: Amisha Patel और Sunny Deol की सुपरहिट फ़िल्म Gadar का अगला भाग Gadar-2 इस साल रिलीज़ होने वाली और, और एक दिन पहले ही इसका टीज़र भी रिलीज़ करा गया जिसको, कुछ देर में ही लाखों लोगो ने देख लिया और लाइक भी करा। इसी फ़िल्म के टीज़र के रिलीज़ के इवेंट में Amisha Patel एक लाल रंग की ड्रेस में नज़र आई जिसमे वह बेहद ही सुंदर लग रही थी, इस इवेंट में उन्होंने एक लाल रंग का डीप नेक का ट्यूब ड्रेस पहना था, जहां उन्होंने सनी देओल और अपनी टीम के साथ मिलकर केक भी कट करा जिसकी कुछ फ़ोटोज़ उन्होंने अपने इंस्टअग्राम अकाउंट में डाली, जहां उनके फैन्स ने उन्हें और उनकी टीम बहुत सारा प्यार और बधाई भी दी।
Gadar फ़िल्म में तारा सिंह के किरदार निभा रहे सनी देओल, और सकीना (जो की एक पाकिस्तानी लड़की होती है) का किरदार निभा रही अमीषा पटेल की केमिस्ट्री लोगो को इतनी पसंद आयी थी की सभी लोग अब Gadar-2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है, और सभी लोग दोनों की एक्टिंग के दीवाने हो चुके है, जिसका Zee Studio ने टीज़र भी लॉंच कर दिया है।