Viral News: ‘अंगूरी भाभी’ हुई अपने पति से अलग, 19 साल के रिश्ते के बाद तोड़ दी शादी, जाने पूरी खभर।

(& TV) एंड टीवी के चहिते शो “भाभी जी घर पर है” में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही, शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) की ज़िंदगी में उथल पुथल मच गई, जब शुभांगी और उनके पति पीयूष ने 19 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फ़ैसला किया। शुभांगी और पीयूष दोनों की एक बेटी भी है और हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे ने इस बात का खुलासा किया की वह अपने पति से अलग होने जा रही है।

शुभांगी अत्रे की बात करी जाए तो वह, मध्य प्रदेश की रहने वाली है, और उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एकता कपूर के TV सीरियल कसौटी ज़िंदगी की से करी थी, और इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स पर काम करा और Bhabhi Ji Ghar Par Hai, पर अंगूर भाभी का किरदार करके सभी की दिलो में छा गई। परंतु दुख की बात यह है कि उनकी निजी ज़िंदगी में वह अपने पति से अलग होने वाली है।

बीते एक साल से अलग रह रही है शुभांगी अत्रे (Angoori Bhabhi)

एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने बताया कि उनकी निजी ज़िंदगी में कई समय से कुछ उतार चढ़ाव चल रहे है, जिनके वजह से उन्होंने और उनके पति ने कई बार अपने रिश्ते को बचाने के लिए मेहनत कड़ी, परंतु वह सफल नहीं हो पाये। शुभांगी ने कहा कि सम्मान, विश्वास और दोस्ती शादी की नींव है, परंतु शुभांगी और पीयूष के बीच कुछ ऐसे दिक्कते चल रही थी, जिन्हें वह चाहकर भी सही नहीं कर पाये। शुभांगी अत्रे ने यह भी बताया कि एक बार रिश्ते को बचाने के लिए उन्होंने एक दूसरे को पर्सनल स्पेस देने की भी सोची, परंतु इससे भी रिश्ते में कुछ मज़बूती नहीं आयी, वह चाहती थी कि उनका परिवार हमेशा साथ रहे, परंतु कुछ दरारें ऐसे होती है जिन्हें कभी नहीं भरा जा सकता।

Leave a Reply

%d