जानिए ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने पैसे से और पैसे बना सकते है, सभी अमीर लोग अपनाते है यह फार्मूला।

Money: इस दुनिया में पैसे से ज़िंदगी बहुत आसान हो जाती है, और एक सर्वे की माने तो 95 प्रतिशत लोग पैसा कमाने के लिए दौड़ भाग कर रहे है, तो वही उसी पैसे को बचाने में लगे हुए है, ताकि वह पैसा आगे आने वाले समय में ज़रूरत पड़ने पर उनके काम आ सके। दरअसल, हमारी इस दुनिया में कई ऐसे लोग है, जो इतने अमीर है, की वह करोड़ रुपये भी रोज़ का खर्च करे तब भी अपनी ज़िंदगी में वह कमाए हुए पैसे नहीं ख़त्म कर सकते, तो आख़िर उन्होंने यह पैसा कैसे कमाया, इस पर सभी कहेंगे की बिज़नेस करके, जो की सही बात है उन्होंने इतना पैसा बिज़नेस करके कमाया है।

परंतु इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है, जो एक नौकरी करके पैसे कमाते है, परंतु कुछ साल बाद वह भी अमीरो की श्रेणी में आ जाते है, तो आख़िर क्या करते है वह लोग ऐसा की एक आम नौकरी करने के बाद भी वह एक लक्ज़री ज़िंदगी जीते है, और उन्हें कभी पैसों कि चिंता नहीं होती, तो आज हम आपको इस लेख में बताते है की वह लोगो को यह ज्ञान होता है कि पैसे को काम पर कैसे लगाया जाये, मतलब एसेट्स पर कैसे अपना पैसा लगाये ताकि वह कुछ कमा कर दे सके।

जी हाँ, हमारे पास 2 तरीक़े की वस्तुएँ होती है, जो लोग ख़रीदते है, एक होती है लायबिलिटी और एक होता है एसेट्स, सरल भाषा में लायबिलिटी उसे कहा जाता है, जो आपके पैसे सिर्फ़ खर्च करवाता है, तथा एसेट्स उसे कहा जाता है, जो आपके लिये पैसे कमाकर देता है। दुनियाभर के जीतने भी अमीर लोग है वह अपना पैसा बचाकर बैंक में ना रखकर, एसेट में इन्वेस्ट करते है, जिससे वह और अमीर बन जाते है, कुछ एसेट जैसे mutual funds, LIC, Stocks, Passive Income के लिए एक दूसरे सोर्स का होने शामिल है, जिसमे कंपाउंडिंग एक अहम रोल निभाता है, और आपके पैसे को गई गुना बड़ा देता है, वही लायबिलिटी जैसे, बैंक से कर्ज, phone, महँगी कारे आदि जो सिर्फ़ आपके जेब से पैसे खर्च करवाते है पर सिर्फ़ ज़रूरत के हिसाब से पैसे खर्च करते है। यह एक ऐसी ट्रिक है जिससे समझकर पैसे को खर्च करने से नौकरी करने वाला भी अमीरो में शामिल हो सकता है।

Leave a Reply

%d