New Delhi: YouTube, जिसके माध्यम से आज लाखों यूट्यूबर्स फेमस हो चुके है, और पैसे कमा रहे है, में कई ऐसे भी यूट्यूबर है जो फेमस होने के लिए और अपनी वीडियो में व्यूज़ पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। ऐसा ही हुआ है अमेरिका में, जहां एक अमेरिकी यूट्यूबर ने ऑनलाइन व्यूज के लिए जानबूझकर एक हवाई जहाज को क्रैश करा दिया, जिसमे अमेरिका के लम्पोक के 29 वर्षीय ट्रेवर डैनियल जैकब को संघीय जांच में प्लेन क्रैश मामला का दोषी ठहराया गया, उसने अपने इस अपराध को स्वीकार भी कर लिया है।जिसके लिये यूट्यूबर को 20 साल की सजा का सामना करना पड़ा।
उनके चैनल का नाम “TrevorJacob” है, जहां उन्होंने 24 दिसंबर 2021 को एक वीडियो अपलोड करा जिसमे वह एक छोटे प्लान में बैठकर उसमे उड़ान भरते है और बीच में प्लेन से बाहर निकालकर कूद जाते है, और जिसके बाद वह प्लान को क्रैश होते हुए पूरा रिकॉर्ड करते है, उनकी इस वीडियो में अभी तक कुल 41 लाख व्यूज़ आ चुके है, जिसके बाद यह वीडियो सामने आयी और जिस पर कार्यवाही करते हुए, उन्हें कोर्ट ने 20 साल की सज़ा सुनाई।