सपने में पैसे देखना शुभ संकेत है या अशुभ, जाने क्या होता है इसका मतलब और क्या करना चाहिए।

सपने हर इंसान को कभी ना कभी आते है, कोई ऐसा इंसान नहीं है जिसने सपने ना देखे हो। “सपने” यह शब्द सुनने में बड़ा ही काल्पनिक लगता है, और कई लोगो का मानना है कि जो हम दिन भर में काम करते है या जिसके बारे में सोचते है वही हमारे सपने में आता है, तो कई लोगो का मानना है की सपने अक्सर किसी तरह के संकेत होते हैं, जिसे समझना बहुत ज़रूरी है, तथा कई लोगो दोनों बातो से सहमत होते है, तथा वह कहते है, की सपने अक्सर दिनचर्या पर निर्भर करते है, परंतु सुबह वाला सपना अक्सर सच होता है। तो आइए, आज के लेख में जानते है कि यदि आप सपने में पैसे को देखते है तो पूरणों के हिसाब से इसका क्या मतलब होता है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में कहीं से पैसा मिलता है या फिर कोई आपको पैसा यानी नोट देता है, तो यह एक शुभ संकेत है। इसके मुताबिक ऐसे सपने देखने वालों को जल्द ही धन लाभ होने की संभावना है या फिर आपको कहीं से ढ़ेर सारा धन-लाभ हो सकता है। स्वप्न में नोट देखना का अर्थ होता है कि आपकी आर्थिक स्थिति भी आने वाले समय में मजबूत हो जाएगी। वही यदि आपने सपने में सिक्के देखे है तो ये एक अशुभ संकेत होता है, इस स्वप्न के मुताबिक अगर आप सपने में सिक्के खनकते हुए देखते हैं, तो निकट भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है, या फिर दलिद्रता का सामना करना पद सकता है।

इसके अलावा अगर आप खुद को अपने बैंक एकाउंट में पैसा जमा करवाते या फिर सेविंग करते हुए देखते हैं, तो यह भी शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि निकट भविष्य में आपको धन लाभ हो सकता है। शास्त्र के मुताबिक आपको सपने में जितनी बड़ी रकम दिखाई देती है, उतना ही बड़ा आपको धन लाभ हो सकता है।

तो यदि अब बात आती है की आपने सपने में नोट देखे तो निश्चिंत होकर खुश रहकर आगे बाद सकते है, परंतु यदि सिक्के देखे है तो क्या करना चाहिए, तो शास्त्रों के अनुसार यदि कभी भी आप स्वप्न में सिक्के को देखते है, तो अगले ही दिन से आपको अपने पैसे को बचाकर चले की ज़रूरत है, और साथ ही किसी भी प्रकार भी किज़ूलख़र्च से बचना चाहिए और जितना हो सके उतना अपने पैसे को बचाकर चले।

Leave a Reply

%d