AI यानी की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, जो की एक ऐसे टेक्नोलॉजी है, इंसानों की ज़िंदगी में एक नयी क्रांति ला दी है। आज इंटरनेट पर ऐसे ऐसे AI टूल मौजूद है जिसका इस्तेमाल हर कोई कर रहा है, चाहे बच्चा हो या जवान या बूढ़े। दरअसल AI कुछ ही समय में बहुत फेमस हो गया है, क्यूकि AI के सभी टूल्स ने सभी उम्र के लोगो की ज़िंदगी के कुछ मुश्किल काम आसानी और जल्दी से करने की क्षमता रखते है। लेकिन वो कहते है ना कि, यदि मशीन को ज़्यादा ताकतवर और समझदार बना दिया जाए तो उसके कुछ नुक़सान होना भी तय है।
तो ऐसा ही हुआ है, हमारी इस दुनिया में, जहां किसी ने इन्ही AI टूल्स की मदद लेकर एक ऐसा जुर्म को अंजाम दिया जो आपको होश उड़ा देगा, तो चलिए बताते है आज आपको इस जुर्म से जुड़ी सभी बातें। दरअसल यह बात है अमेरिका के एरिज़ोना की, जहां एक दिन एक औरत को एक फ़ोन कॉल आता है, और जब वह फ़ोन उठाती है, तो वह दंग रह जाती है, क्यूकि फ़ोन के दूसरी तरफ़ एक आवाज़ थी जिसका कहना था कि उसने उस औरत की लड़की को किडनैप कर लिया है, और उसे छुड़ाने के लिए 5 लाख डॉलर की डिमांड करी। यह सुनकर औरत ने अपनी बेटी से जब बात करने को कहा तब किडनेपर ने उसको उसकी बेटी से बात भी करवा दी।

परंतु कुछ देर बाद उस औरत की बेटी खुद से घर आ जाती है, और जब इस घटना की जाँच हुई तो पता चला, की किसी ने AI टूल की मदद से उस औरत की बेटी की आवाज़ निकालकर बात करवाई थी, तो यह घटना हमे बताती है कि AI टूल से जुर्म करना और भी आसान हो चुका है। अब बात आती है कि, आप अपने और अपने परिवार को इससे कैसे बचा सकते है, तो इसके लिए आप इस्तेमाल कर सकते है Safe Word, यह वो वर्ड होता है जो एक कोड वर्ड का काम करता है, और जब भी ऐसा कुछ हो तो आप यह जान ने के लिये की कोई ऐसा AI वाला जुर्म तो नहीं कर रहा, के लिए आप इस सेफ वर्ड का इस्तेमाल करके सुरक्षित रह सकते है।