अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली पुलिस को देना होगा दोगुना जुर्माना, जाने किस राज्य में बना ये नियम।

Traffic Rules: यातायात के नियम हमारी सुरक्षा और सुविधा के लिए बनाये जाते है, परंतु आपको रोज़ बहुत से व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करते नज़र आते रहते है। लोगो को यातायात के नियमों का पालन करवाने के लिए सरकार ने जुर्माना भी बनाया है जिसके तहत हर नियम का उल्लंघन करने पर उस नियम के तहत जुर्माना देना होता है। लेकिन, हम यह भी रोज़ देखते है कि जो नियम के रक्षक है वही उन्हें तोड़ते है, पुलिस जी हाँ! हम बात कर रहे है police की, हम आये दिन देखते है वह आओनी वर्दी की ताक़त से सभी नियमों का उल्लंघन करते है।

परंतु, अब राजस्थान में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों को दोहरा जुर्माना देना होगा और इस तरह के उल्लंघन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के निर्देश पर अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) वीके सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किये।

श्री सिंह ने कहा कि जो पुलिस अधिकारी हेलमेट नहीं पहनते हैं और दुपहिया वाहन पर दो से अधिक यात्रियों के साथ बैठते हैं, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, लाल बत्ती पार करते हैं, शराब पीकर वाहन चलाते हैं और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट में सामान्य से दोगुना जुर्माना देना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

%d