बाइक प्रेमियों के लिये उनकी बाइक उनकी खास दोस्त की तरह होती है। वे हमेशा उसे साफ़ और एकदम सुरक्षित रखना चाहते हैं औऱ अपनी बाइक को अपने रंग में ढालने का शौक रखते हैं। इसके लिये आज कल के नौजवान अपनी बाइकों को मोडीफाई या कस्टमाइज करवाने लगे हैं। कुल मिला कर बाइक प्रेमी अपनी बाइक के डिजाइन के माध्यम से अपनी पहचान साझा करने का प्रयास करते हैं। इन बाइकों के मोडीफिकेशन और कस्टमाइजेशन पर काफी खर्चा होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतना खर्चा करके जब आपने अपनी बाइक को एक नया रूप दिया है, उसी की वजह से अगर आपका चालान कट जाये, तो। जी हां, बाइक मोडीफाई करवाने के कुछ डिसएडवांटेज हो सकते हैं, जिनकी कई लोगों को जानकारी नहीं है।

बाइक का मोडीफिकेशन करवाना गलत नहीं है, लेकिन अपनी बाइक को एक नया रूप देते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिये, जिससे की आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई ना हो और आपका चालान काटने से बच जाये, तो आइए जानते है 3 मुख्य मॉडीफ़िकेशंस जो की चालान के दायरे में आते है।
बाइक का साइलेंसर (Bikes Silencers)
आपने सड़क पर कई बार ऐसी बाइकों को देखा होगा, जिसमें से काफी तीव्र आवाज आती है। दरअसल, इन बाइकों में बाहर से साइलेंसर लगवाया गया होता है, जो तय लिमिट से ज़्यादा डेसिबल की आवाज़ करते है जो कि क़ानून के नज़रों में सही नहीं। पिछले कुछ समय में बड़े शहरों में ऐसी बाइकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरती है। ये एक गैरकानूनी काम है।
नंबर प्लेट (Number Plate):
अपनी बाइक को मोडीफाई करवाते वक्त भील से भी उसमें फैंसी नंबर प्लेट लगाने के बारे में विचार ना करें। इसकी वजह से आपको 10 हजार तक का चूना लग सकता है। इसके अलावा फैंसी लाइट्स भी ना लगवायें, क्योंकि सड़क पर ये दूसरे बाइक राइडर्स और वाहन चालकों को परेशान कर सकती है और आपको मुश्किल में डाल सकती है। नियमों के अनुसार वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना बेहद आवश्यक है, वरना आपके खिलाफ सख्त कदम उठाये जा सकते हैं।
ऑथोरिटी से परमिशन:
अगर आपको अपनी बाइक को मोडीफाई करवाना है, तो आपको संबंधित ऑथोरिटी से परमिशन लेनी होगी। मान लीजिये आप अपनी बाइक का डिजाइन चेंज करवाना चाहते हैं, तो आपको देखना होगा कि आपकी बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में इसकी अनुमति है या नहीं। अगर सर्टिफिकेट में अनुमति नहीं है, तो वो बदलाव करवाना आपको जोखिम में डाल सकता है।
इसके अलावा बाइक पर कोई विशेष स्टीकर लगाना भी गैरकानूनी हो सकता है। आप अपनी बाइक का पूरा रंग भी बदल नहीं सकते, अगर इसकी परमिशन बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में नहीं है तो।