Games: गेम्स खेलना किसे पसंद नहीं होता, किसी को मोबाइल में गेम्स खेलना पसंद होता है तो कि को कम्प्यूट में। लेकिन, वो गेम्स जिनमे ग्राफ़िक्स काफ़ी ज़्यादा होते है, को खेलने के लिए अलग से गेमिंग कंप्यूटर्स, गेमिंग लैपटॉप या गेमिंग कंसोल जैसे प्ले स्टेशन आते है जो कि काफ़ी महँगे होते है। इसी के साथ दुनिया टेक्नोलॉजी मैं बहुत तरक़्क़ी करती हुई दिख रही है, जिस टेक्नोलॉजी ने गेमिंग के दुनिया को एकदम बदल कर रख दिया है।
अब, आप भी अपने किसी भी मोबाइल, लैपटॉप, या कंप्यूटर में कोई सा भी गेम खेल सकते है, इसके लिए ना तो आपको महँगा फ़ोन चाहिए ना ही, आप को कोई पैसा खर्च करने की ज़रूरत है और ना ही गेम को इनस्टॉल करने की, आपको बस एक मोबाइल नंबर चाहिए, और India में गेमिंग इंडस्ट्री में ये बदलाव JIO की वजह से आया है, पहले जिओ ने सबसे सस्ता इंटरनेट करके पूरे देश को इंटरनेट कि सुविधा दी है।

आपको, बस यह करना है कि आपको जाना है, JIO game cloud में, जहां आपको अपने नंबर से रजिस्टर करना है, चाहे जिओ का नंबर और या किसी और ऑपरेटर का, फिर आपको एक गेम की लिस्ट दिखेगी जिसपर क्लिक करके आप उस गेम को खेल सकते है। शर्त बस यही है कि, इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए, जो की अब पूरे देश में 5G, 4G है ही ऐसा इसीलिए क्यूकी जो आओ गेम खेलेंगे वो JIO के सर्वर पर इनस्टॉल है और चल रहा होगा आपके फ़ोन पर वह बस स्ट्रीम हो रहा होगा जैसे कि कोई वीडियो हो। तो इस तरह आप भी अपने किसी भी पुराने स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप में हैवी ग्राफ़िक्स वाले गेम्स आसानी से खेल सकते है।