भारतीय रेलवे ने 2014 के बाद से ही काफी तरक्की कर ली है। एक समय में अपनी लेट लतीफी के लिए पहचाने जाने वाले भारतीय रेलवे को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल चुकी है और केंद्रीय सरकार रेलवे के ऊपर बहुत ज्यादा ध्यान देते हुए नजर आ रही है। कई ऐसे ट्रेन भारत के रेल परिचालन में चलने लगी है जिसकी भव्यता और रफ्तार इसे बेहद विशेष बनाती है और कुछ ऐसे ही ट्रेन में नाम शामिल होता है महाराजा एक्सप्रेस का जो सिर्फ नाम से नहीं बल्कि काम से भी महाराजा एक्सप्रेस कहीं जाती है। यह ट्रेन विदेशी सैलानियों को लुभाने के लिए बनाई गई है और आइए आपको बताते हैं महाराजा एक्सप्रेस के अंदर वह कौन सी खासियत है जो इसे बेहद विशेष बनाती है।
अगर कोई आपको यह बोले कि किसी ट्रेन के अंदर वह सारी सुख सुविधाएं मौजूद है जो किसी फाइव स्टार होटल में मौजूद होती है अब इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन हाल ही में महाराजा एक्सप्रेस के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई है उसकी भव्यता और खूबसूरती देखकर हर कोई यह कहता नजर आ रहा है कि महाराजा एक्सप्रेस को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी फाइव स्टार होटल में प्रवेश कर गए हो। इस ट्रेन के अंदर बाथ टब से लेकर क्लब तक मौजूद है और उसके अलावा चांदी की थाली में लोगों को खाना परोसा जाता है जिसके कारण यह सैलानियों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करता है। आइए आपको बताते हैं महाराजा एक्सप्रेस कैसे भारत के सबसे महंगे ट्रेन में से एक है जिसकी खासियत और अंदर की तस्वीर लोगों के दिलों को जीत रही है।

महाराजा एक्सप्रेस की खूबसूरत तस्वीरें हाल ही में जिस किसी के भी सामने नजर आई है तब सब लोग यही कहते नजर आ रहे हैं कि इस ट्रेन में सफर करने वाले लोग वाकई में महाराजा वाला जीवन जीते नजर आते हैं। यह ट्रेन बहुत प्रीमियम है क्योंकि यह सिर्फ वीआईपी रूट पर ही चलती है और उसके अलावा आपको सोने के लिए जो बिस्तर मिलते हैं वह भी पूरी तरह से मखमली होती है। इस ट्रेन में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है और मेडिकल स्टाफ से लेकर सुरक्षा की सभी चाक-चौबंद विशेषताएं इस ट्रेन में मिलती है जिसकी वजह से विदेशी सैलानी ज्यादातर इस ट्रेन में सफर करना पसंद करते है। महाराजा एक्सप्रेस की खूबसूरती को देखते हुए कई लोग इसे पूरी दुनिया का सबसे बेहतरीन ट्रेन करार देते हुए नजर आते हैं और वाकई में महाराजा एक्सप्रेस उस किस्म की ट्रेन है जिस में बैठने वाले लोगों को एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है।