क्या आप गाड़ी AC के साथ चलाते है और सोचते है कि पेट्रोल कैसे बचेगा? या आप भी उन लोगो मे से है जो गर्मी के मौसम में भी लोग अपने कार का AC (Air Conditioner) चलाने से डरते हैं कि कहीं इसका असर इसके माइलेज पर न पड़े? क्योंकि हर कोई चाहता है कि उनकी गाड़ी का माइलेज अच्छी मिले। गर्मी का मौसम स्टार्ट हो गया है और गाड़ियों में AC चलना भी शुरू हो चुका हैं, लेकिन कई लोग हम में से है जो फ्यूल बचाने और गाड़ी का माइलेज (Car Mileage) इम्प्रूव करने के लिए AC ऑन नही करते हैं। रीज़न चाहे जो भी हो लेकिन सवाल ये है कि वाकई में कार में एसी चलाते हैं तो गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है? AC ना चलाने पर पेट्रोल की कितनी बचत होती है? तो चलिए जानते हैं कि एसी का माइलेज से क्या लेना देना है?
हम पहले आपको ये सलाह देते है कि गर्मी के मौसम से पहले अपनी कार का चेक करा ले, AC का कम्प्रेशर ठीक है या नहीं। अगर आप रेगुलर चेक कराते हैं तो आपको सही कूलिंग के साथ मेंटेनेंस भी बेहतर मिलेगा।

एसी से माइलेज पर कितना असर पड़ता है?
अगर ऑटो एक्सपर्ट्स की माने तो कार में ज्यादा AC चलाने से इससे कार के माइलेज पर सिर्फ 5 से 7 फीसदी तक का ही फर्क पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि गाड़ी एयर कंडीशनर चलाने के लिए इंजन से ईंधन लेता है, जिस वजह से यह उस पर दबाव डालता है, और उसे ज्यादा पेट्रोल का यूज़ करने के लिए मजबूर करता है। फिर भी आप अपनी कार के AC को लगातार इसकी अधिकतम सेटिंग पर रखते हैं तो यह औसत माइलेज रिटर्न 30% तक कम कर देता है। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, आप जरुरत के हिसाब से अपनी कार का AC चला सकते है, सिर्फ कुछ टिप्स को दिमाग में रखिये जिससे आपका AC और माइलेज दोनों सही से काम करेगा।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- जब कार में AC को स्टार्ट करें तो थोड़ा स्लो रखें और बाद में तेज कर दे, इससे आपकी गाडी ठंडी हो जाएगी फिर थोड़ी देर के लिए बंद भी कर दे जिससे फ्यूल भी बचेगा।
- जब कार स्टार्ट करते है तो रिसर्कुलेशन मोड को बंद कर दे, जिससे हवा वेंटिलेशन से बाहर चला जाए। फिर बाद में जब हवा ठंडी हो जाए तो ऑन कर दें। इससे कार के कैबिन की ठंडी हवा फैलती रहे और अधिक देर तक ठंडक बनी रहेगी।
- अगर गर्मी मे पार्क करके आपको कार गरम हो तो पहले थोड़ा खिड़की खोल दे, जिससे कार के अंदर गरम हवा बाहर निकल जाएगी और हल्का AC चालू करदे जिस से आपकी कार काफी ठंडी हो जाएगी।