इस दुनिया मे हर कोई पैसा कमाना चाहता है, और अमीर बनना चाहता है। इसी के चलते आजकल सोशल साइट्स मे बहुत से लोग ज्ञान बटने लगे है। सभी बताने लगे है कि एक लाख रुपये यह इन्वेस्ट करके इतने रुपए बनाये और कई ब्लॉग्स भी लिखने लगे है पर कोई नहीं बताता की एक लाख रुपये आयेंगे कहा से।
आजकल शार्क टैंक के शौक़ीन लोगो के लिए एंटरप्रेन्योरसिप भी काफ़ी चलन मे है, तथा हर दूसरा व्यक्ति स्टार्टअप करने मे लगे है परंतु वह सिर्फ़ पैसा कमाने के लिये स्टार्टअप शुरू करते है तथा फेल हो जाते है। तो यही कई लोगो के बिज़नेस आईडिया सिर्फ़ आईडिया ही रह जाता है क्यूकि बिज़नेस शुरू करने के लिए फंडिंग यानी पैसा की कमी होती है। तो आइए आज हम आपको एक ऐसे स्कीम बतायेंगे जिसमे आप छोटे से पैसे लगाकर करोड़पति बन सकते है और अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते है।

कहा करे इन्वेस्ट (where to invest)
यदि आप करोड़पति बनना चाहते है तो आपको मात्र 300 रुपये हर महीने चाहिए जो म्यूच्यूअल फंड्स mutual fund SIP के सिस्टेमेटिक प्लान निवेश करिए और यह निवेश 20 साल तक करिए। इस इन्वेस्टमेंट से आपको रिटर्न मिलेगा वह करोड़ का रिटर्न होगा । इसी वजह से म्यूच्यूअल फण्ड सबसे अच्छा और सुरक्षित विकल्प है जिसमे लंबे समय के लिए रिस्क भी कम है।
मान लीजिए आपको उम्र 20 साल है और आप हर महीने 300 रुपये म्यूच्यूअल फण्ड के सिस्टेमेटिक प्लान मे 20 साल तक इन्वेस्ट करते है, तब इसका जो रिटर्न होगा वह किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। अब आपके मन मे प्रश्न आएगा की इतनी किमी उम्र मैं एक साथ 300 रुपये कहा से आयेंगे, तो उसके लिए आप हर दिन की छोटी बचत यानी मात्र 10 रुपये की बचत से हर महीने 300 रुपये बचा लोगे जिसे इन्वेस्ट करके करोड़पति बिन जाओगे। परंतु ध्यान रहे ये छोटी सी इन्वेस्टमेंट नियमित करनी होगी।