Best AC: इस महीने मे मिल रहा है सस्ते मे सबसे अच्छा AC। अभी ख़रीद ले गर्मियो मे करोगे मौज।

गर्मियो का मौसम आने लगा है, कुछ ही महीनों के अंदर ऐसी गर्मी हो जाएगी जान पंखे और कूलर भी काम नहीं आयेंगे और उनके सामने बैठकर भी पसीने आयेंगे। उस समय कई लोग गर्मी से राहत पाने के लिए मार्केट से AC ख़रीदने लगते है, जिस वजह से एसी की डिमांड मार्केट मे बढ़ने लगती है और AC बहुत जल्दी जल्दी बिकने लगते है।

इतनी बड़ती हुई डिमांड को देखकर मार्केट मे एसी की क़ीमत मे एकदम उछाल आने लगता है और तब लोग एसी को पचास प्रतिशत महंगाई मे ख़रीदते है जो ac की असली क़ीमत से काफ़ी ज़्यादा होता है। इस फ़िज़ूल खर्ची से बचने के लिये कई लोग ac इसी महीने मे ख़रीद लेते है और कई सारे पैसे बचा लेते है। दर असल यह महीने फाइनेंसियल ईयर का आख़िरी महीना होता है जिसमे सभी ac डीलर को अपना स्टॉक निकालना होता है ताकि अगले महीने से नये AC नयी क़ीमत पर बीच सके।

इस महीने मे कई सारे ऑफलाइन स्टार्स 43% तक की छूट दे रहे है जिसमे ब्रांड न्यू एसी और एक साल की वारंटी तो तय है। और बात करने पर कई डीलरशिप वारंटी को बढ़ाकर दो साल तक दे देते है। तो इसलिए येह महीना ac ख़रीदने के लिए सबसे बेस्ट रहता है।

कई डीलरशिप के वहाँ बैंक वाले भी मौजूद होते है, जो बहुत अच्छी EMI का ऑप्शन देते है जिसे नो कॉस्ट emi कहा जाता है जिसमे आप तीन या छे महीने मे AC की क़ीमत दे सकते है वो भी बिना किसी ब्याज पर। तो इसीलिए अभी ac लेने पर आप पैसे भी बचा पायेंगे और जब मार्केट मे एसी की कमी होगी तब आप घर पर सुकून से सास ले रहे होंगे।

Leave a Reply

%d