Currency: करेंसी किसी भी देश की वो वस्तु है जिससे उस देश के अंदर व्यापार करा जा सकता है, या कुछ भी ख़रीदा जा सकता है। साथ ही यह करेंसी किसी भी देश को दूसरे देश से व्यापार करने के योग्य बनाती है। हम सभी को पता है भारत कि करेंसी है रुपया जिसे हम Rupee भी कहते है। आमतौर पर आजकल डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल बाद गया है, जैसे Credit Cards, Debit Cards, UPI आदि।
भारत के अंदर करेंसी यानी रुपया 2 भागो मे विभाजित है, एक पेपर करेंसी 5 rupee note जिसे हम कहते है नोट, तो दूसरा coin या सिक्का। सामान्यत: सरकार नोट यानी पेपर करेंसी का उसे बड़े भुगतान के लिए करती है तथा कॉइन का छोटे। इसी तरह भारत मे 5 रुपये के सिक्के बहुत चला करते थे, जो की अब नहीं रहे, जिसके पीछे की कहानी बड़ी ही रोचक है। तो आइए जानते है क्यों क्यों लुप्त हो गये 5 रुपये के पुराने सिक्के 5 rupee coin png।

दरअशल, 5 के सिक्के उसे धातु के बनाये जाते थे जिनसे ब्लेड बनाई जाती है, और एक 5 के सिक्के को पिघलाकर उस धातु से ब्लेड बनाने पर कुल 6 ब्लेड बनती थी, जिसकी क़ीमत 2 रुपये थी। इस वजह से रेजर ब्लेड बनाने के लिए पिघलाए जाने के लिए पांच रुपये के सिक्कों को भारत से बांग्लादेश में तस्करी कर लाया जाने लगा था। इसका पता जब भारतीय सरकार को पता चली तो उन्होंने तुरंत 5 के नये सिक्के बनाने शुरू केआर दिये जो पतले और नये धातु से बने थे और पुराने 5 के सिक्को का उत्पाद एकदम से बंद कर दिया, इसलिए आज बाज़ार मे हम 5 के पुराने सिक्के बहुत कम देखने को मिलते है।