पेट्रोल भरवाते समय इस बात का रखे ध्यान, नहीं तो लग सकता है चूना, उठाना पड़ सकता है नुक़सान।

Petrol Pump Cheating: पेट्रोल, भारत का ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण ऊर्जा का स्रोत है, जिसका इस्तेमाल पूरे देश मे समान ढोने और अन्य कामों मे किया जाता है । इसी के चलते आय दिन, पेट्रोल मे होने वाली गड़बड़ी कि खबरें आती ही रहती है, और पेट्रोल भरवाते समय पेट्रोल पम्प वालों द्वारा गड़बड़ी करना अब आम बात है, जिससे पेट्रोल पम्प के मालिकों को बहुत फ़ायदा होता है परंतु आपको उतना ही नुक़सान हो रहा है।

तो आइए आज हम आपको कुछ बाते बतायेंगे जिनका ध्यान रखने से आप पेट्रोल पर होने वाले धोकेबाज़ी से अपने आप को बचा सकते है। कई मामलों में कई बार व्यक्ति जीतने पेट्रोल या डीजल की कीमत देता है, उसे उससे काफी कम मात्रा में पेट्रोल या डीजल मिलता है और इस बात का पता चलते-चलते काफी देर हो जाती है। दरअसल, होता ये है कि कई बार पेट्रोल पंप पर कुछ कर्मी बातों ही बातों में ग्राहक का ध्यान किसी दूसरी तरफ ले जाते हैं।

कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप पेट्रोल पंप पर दो कर्मियों को आपस में कोई मजेदार बात करते हुए सुनते-सुनते ही पेट्रोल डलवा कर निकल जायें। या फिर कर्मी आपको ही बातों में लगा ले। ऐसे में पेट्रोल पंप कर्मी मीटर को जीरो किये बिना ही आपकी बाइक या कार में पेट्रोल भरना शुरू कर देंगे। ये पेट्रोल पंप पर ठगी का सबसे आसान तरीका है और अक्सर कई लोग इसका शिकार होते हैं।

Petrol and Diesel price, कई बार वह आधे पैसों का पेट्रोल भरकर फिरसे पेट्रोल भर देते है वो भी मीटर को बिना 0 किए, जैसे, आपने टंकी फुल करने को पेट्रोल भरवाया वह मीटर 500 मे रोक कर कहेंगे मीटर मे पंगा है और फिरसे स्टार्ट करके पेट्रोल भरने लगेंगे बिना मीटर को 0 करे, मानो 800 मे टंकी फुल हुई तो वो आपसे 500+800 यनी 1300 रुपये माँगेंगे जबकि असली पेट्रोल 800 का ही भरा।

Leave a Reply

%d