Astrology tips for wealth: रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, कभी नहीं होगी धन की कमी।

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। इनकी कृपा से ही व्यक्ति को अन्न, वस्त्र और धन की प्राप्ति होती है। प्रत्येक इंसान चाहता है कि उसके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहे, लेकिन कहा जाता है कि मां लक्ष्मी चंचला हैं। एक स्थान पर ठहरना उनका स्वभाव नहीं है। यदि आप हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको ज्योतिष के कुछ उपाय प्रतिदिन सुबह जल्दी उठकर करने चाहिए। जिससे आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। तो चलिए जानते हैं उपाय…

नकारात्मक ऊर्जा आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव डालती है। इसके लिए आप प्रातः जल्दी उठकर स्नानादि करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें और तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें तुलसी की पत्तियां डालकर कुछ देर रात दें। अब इस पानी को घर के सभी कोनों में और मुख्य द्वार पर छिड़कें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर रहेगी और आपको धन की प्राप्ति होगी।

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पूज्यनीय और पवित्र माना गया है। साथ ही इसे विष्णुप्रिया भी कहा जाता है। ऐसे में अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य रखना चाहिए और प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए। तुलसी में जल चढ़ाते समय विष्णु जी के मंत्र, ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करना चाहिए जिससे घर की दरिद्रता दूर होती है और आपको धन की प्राप्ति होगी।

प्रतिदिन सुबह उठकर अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद स्नान करने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए और सूर्य को एक तांबे के लोटे में जल और लाल सिंदूर डालकर अर्घ्य अवश्य देना चाहिए।

Leave a Reply

%d