Kia ने निकाली बेहतरीन SUV, कैसे ख़त्म होगी क्रेटा कि मार्केट।

2023 Kia seltos Facelift: Kia, जो एक कोरियन मैन्युफैक्चरर है ने भारत मे अपनी मार्केट को इस तरह से बना लिया है कि, अब hyundai की Creta की मार्केट पर सीधे असर डाल दिया। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Creta का काफी दबदबा है लेकिन इसे Kia Seltos से कड़ा मुकाबला मिल रहा है। आमतौर पर Hyundai Creta अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा ज्यादा बिकती है और सेल्टोस इसके ठीक पीछे दूसरे नंबर रहती है। अब दोनों ही कारों ने अपने अपने फेसलिफ्ट लॉन्च करने की सोची है, जिससे Kia की बिक्री में उछाल की उम्मीद है। हालांकि, पहले किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हो सकता है। इसमें वह फीचर्स भी दिए जा सकते हैं, जो मौजूदा हुंडई क्रेटा में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे इसे बिक्री में फायदा मिल सकता है। कुल मिलाकर सेल्टोस फेसलिफ्ट, क्रेटा के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है।

कथित तौर पर किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के इस साल अप्रैल में लॉन्च होने की उम्मीद है (upcoming cars) जबकि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Kia Seltos, फेसलिफ्ट मॉडल पहले से ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है, कुछ बदलावों के साथ उसे ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। नई सेल्टोस में एलईडी हेडलैम्प्स के साथ टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड वर्टिकल शेप्ड फॉग लैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और मोडिफाइड एलईडी टेल-लैंप भी होंगे।

2021 Seltos

सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला), ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स होंगे. इतना ही नहीं, इसमें ADAS भी दिया जा सकता है। यह एक बड़ा अपडेट होगा। इसके एडीएस में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन-एवॉयडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स होंगे। इसमें नए 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (संभावित आउटपुट- 158bhp/260Nm) के साथ-साथ 1.5-लीटर एनए पेट्रोल (115 बीएचपी) और 1.5-लीटर डीजल (115 बीएचपी) का ऑप्शन होगा।

Leave a Reply

%d bloggers like this: